Lava Agni 2: लावा के स्मार्टफोन किफायती और ज्यादा फीचर्स वाले होते हैं. इस स्मार्टफोन की डिमांड काफी समय से बनी हुई है. ऐसे में स्मार्टफोन लॉन्च होने से पहले ही इसकी कुछ जानकारी लीक हो गई है. भारत में लावा युवा 2 प्रो के बाद अब नया अग्नि 2 5जी आने के लिए तैयार है. कंपनी ने अपना नया स्मार्टफोन लावा युवा 2 प्रो मार्केट में लॉन्च किया है, जिसके बाद आप खबर है कि कंपनी अपनी ‘अग्नि’ सीरीज में भी विस्तार करने के लिए तैयार है. इसे लेकर अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर डिटेल्स लीक्ड हो रही हैं. लावा मोबाइल अपना नया लावा अग्नी 2 5जी फोन लॉन्च करने वाला है.
लीक हुई जानकारी के मुताबिक, बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच पर लावा का अपकमिंग फोन लिस्टेड है, जोकि LXX504 मॉडल नंबर के साथ है. इसमें 8 जीबी रैम मिल सकता है. ये फोन लेटेस्ट Android 13 OS के साथ आ सकता है. फोन में 6.5 इंच का एचडी+ डिस्प्ले हो सकता है, जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट होगा.

Lava Agni 2 की कौन सी जानकारी हुई लीक
लावा अग्नि 2 5जी की कीमत के बारे में कहा जा रहा है कि फोन की कीमत 20 हजार रुपये से कम हो सकती है. लावा अपना अग्नी 2 5जी स्मार्टफोन को 20 हजार से कम कीमत में लॉन्च कर सकता है. संभावना है फोन को मार्च के अंत तक या अप्रैल के मध्यम तक लॉन्च किया जा सकता है.
फोन में 50MP का रियर कैमरा हो सकता है, जो OIS फीचर से लैस होगा. इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा हो सकता है. फोन में 5,000mAh की बैटरी हो सकती है जो 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ हो सकती है.
इसे भी पढ़ें: OPPO Holi Sale: कलर OS के साथ ओपो के इस फोन पर लीजिये बंपर डिस्काउंट, जानिए ऑफर