Lava Blaze 2: अभी हालही में लावा ने युवा 2 प्रो स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया है. इस स्मार्टफोन की कीमत 7,999 रुपये है. अब जानकारी मिली है कि अगले महीने यानी अप्रैल में कंपनी लावा ब्लेज 2 को पेश करेगी. ये फोन 5G सपोर्ट हो सकता है. इसमें ब्लेज़ 5जी की तरह एचडी+ पैनल हो सकता है. हालांकि खुलासा नहीं किया गया है, इसमें फिर से पिछले मॉडल के समान एक हाई रिफ्रेश रेट पैनल हो सकता है. जानकारी के मुताबिक, लावा ब्लेज़ 2 अप्रैल में लॉन्च होगा. इसकी अभी सटीक रिलीज की तारीख की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन आने वाले समय में फोन की लॉन्च डेट भी सामने आ सकती है.
फोन के एक नए लीक से इसके डिजाइन और प्रमुख फ़ीचर्स का पता चला है. ब्लेज 2 को यूनिसोक चिपसेट द्वारा संचालित हो सकता है. भारत में ये बजट सेगमेंट फोन अप्रैल में लॉन्च हो सकता है.
Lava Blaze 2 की क्या है खासियत
फोन में फ्लैट बैक पैनल देखने को मिल सकता है. रियर में कैमरा के लिए डुअल रिंग देखे जा सकते हैं. फोन में Unisoc T616 चिपसेट देखने को मिल सकता है. राइट साइड में वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन दिया गया है. पावर बटन में ही फिंगरप्रिंट स्कैनर भी देखने को मिल सकता है. जानकारी के मुताबिक, लावा ब्लेज़ 2 अप्रैल में लॉन्च होगा. इसकी अभी सटीक रिलीज की तारीख की पुष्टि नहीं हुई है.
यह एक ऑक्टाकोर चिपसेट होगा जिसमें 2 फास्ट कोर होंगे और 6 पावर एफिशिएंट कोर होंगे. फोन में Unisoc T616 चिपसेट देखने को मिल सकता है जो कि 12nm प्रोसेसिंग तकनीक पर बना है. इसके अलावा फोन के बारे में अभी अन्य स्पेसिफिकेशंस का जिक्र नहीं किया गया है. कंपनी की ओर से भी इस डिवाइस की अधिकारिक पुष्टि अभी नहीं की गई है.
इसे भी पढ़ें: Realme C55: बजट फ्रेंडली फोन की आ गई लॉन्चिंग डेट, जानिए फीचर्स