Lava Blaze 2: लावा स्मार्टफोन कंपनी जल्द ही भारतीय मार्केट में अपना एक बेहतरीन स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है. ये एक 5जी स्मार्टफोन होगा. इसके साथ ही इस फोन में माना जा रहा है कि कई बेहतरीन फीचर्स देखने को मिल सकते हैं. साथ ही ये कम कीमत में जबरदस्त बैटरी बैकअप भी उपलब्ध कराएगा. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Lava जल्द ही अपना नया फोन Blaze 2 को भारतीय मार्केट में उतारने पर विचार कर रही है. इसके साथ ही इस फोन में आपको शानदार फीचर्स के साथ ही जबरदस्त स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाएगा. इतना ही नहीं इस फोन में आपको करीब 6 जीबी रैम तक देखने को मिल सकती है.
Lava Blaze 2
आपको बता दें कि Lava Blaze 2 की गीकबेंच लिस्टिंग से पता चला है कि यह UNISOC चिपसेट से लैस होगा. इस ऑक्टा कोर चिप में 1.82GHz की बेस फ्रीक्वेंसी और 1.95GHz की बूस्ट क्लॉक स्पीड है. बेंचमार्क स्कोर और स्पेसिफिकेशंस के आधार पर मॉडल नंबर LZX409 के साथ Lava Blaze 2 को गीकबेंच 5 टेस्टिंग के सिंगल-कोर राउंड में 359 प्वाइंट और मल्टी-कोर राउंड में 1497 प्वाइंट मिले. यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 के साथ आएगा. स्मार्टफोन में एक फ्लैट ग्लास बैक है जिसमें दो बड़े रिंग दिए गए हैं जिनमें कैमरा सेंसर हैं. फोन के कॉर्नर पर फ्लैट हैं. वहीं वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन को दाईं ओर कॉर्नर में दिया गया है जो कि फिंगरप्रिंट सेंसर के तौर पर काम करता है.
Lava Blaze 2 Specifications
अब आपको बता दें कि Lava Blaze 2 में 6.5 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz और 2.5D कर्व्ड स्क्रीन सिस्टम है. यह ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 7nm प्रोसेसर के साथ Mali-G57 MC2 GPU पर काम करता है. सेफ्टी के लिए यह स्मार्टफोन साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है.
Lava Blaze 2 Price
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल कंपनी ने इसकी कीमत से पर्दा नहीं उठाया है. लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी इसे करीब 10 लाख रुपए से भी कम कीमत में मार्केट में उतार सकती है.
यह भी पढ़ें: Lava Yuva 2 Pro लूट मच गई! बहुत सस्ते में मिल रहा आईफोन डिजाइन वाला फोन, जानें कीमत