Lava Blaze Nxt भारत में हुआ लॉन्च, फीचर्स के साथ जानें इसकी कीमत

Lava Blaze 5G

Image Credits: Twitter

Lava Blaze Nxt को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. लावा कंपनी का ये जबरदस्त मोबाइल फोन ई-कॉमर्स साइट अमेजॉन पर मिल जाएगा. इस कंपनी की Blaze सीरीज का ये चौथा स्मार्टफोन है और इससे पहले ब्लैज 5जी कंपनी ने लॉन्च किया था. Blaze Pro और Blaze जैसे स्मार्टफोन कंपनी ने इसी साल लॉन्च किए थे जिसे अच्छा रिस्पॉन्स मिला. अब Lava Blaze Nxt लॉन्च किया गया जिसके फीचर्स आपको पसंद आ सकते हैं.

Lava Blaze Nxt के फीचर्सक्या हैं?

Lava Blaze Nxt के प्रोसेसर में नेक्स्ट मीडिया टेक जी 37 का ओक्टा कोर लगाया गया है. इसमें आपको 6.5 इंच की स्क्रीन लगी मिलेगी जिससे HD+IPS डिस्प्ले लगा होगा. इसमें 4जीबी रैम और 3जीबी वर्चुअल रैम लगी है. वहीं ये 7 जीबी हो जाता है. इंटरनल स्टोरेज के लिए 64 जीबी रोम लगाई गई है. इसमें तीन कैमरों का सेटअप भी लगा है जिसमें मेन कैमरा 13 एमपी का है. वहीं फ्रंट कैमरा 8 एमपी का है. बैटरी के लिए 5000 mAh की बैटरी लगाई गई है जो फास्ट चार्जिंग के साथ आती है. इसमें आपको सी टाइप चार्जिंग प्वाइंट लगाया गया है.

अगर Lava Blaze Nxt की कीमत की बात करें तो ये 9,299 रुपये में उपलब्ध है. इस फोन को आप जल्द ही अमेजन पर ऑफर्स के साथ भी खरीद सकेंगे. दूसरे मोबाइल की तरह कंपनी ने इस फोन में भी फ्री होम सर्विस दी है. इस मोबाइल पर आप 5जी नेटवर्क नहीं चला सके हैं. इस स्मार्टफोन में लाल और मिंट कलर उपलब्ध हो सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: Xiaomi 13 लॉन्च से पहले लीक हुए फीचर्स, जानें कब मार्केट में आएगा

Don’t Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Exit mobile version