मात्र 1 रुपए की कीमत में लावा ने वायरलेस इयरबड्स किए लॉन्च! जानें खरीदने की प्रक्रिया

 
मात्र 1 रुपए की कीमत में लावा ने वायरलेस इयरबड्स किए लॉन्च! जानें खरीदने की प्रक्रिया

वायरलेस ऑडियो बिज़नेस की दुनिया में कदम रखते हुए भारतीय लोकप्रिय ब्रांड लावा कंपनी ने अपना पहला वायरलेस Lava ProBuds Wireless Earbuds लॉन्च कर दिया है. गौर करने वाली बात यह है कि Lava ने इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहत LAVA Probuds इयरबड्स को मात्र 1 रुपये में खरीदने का मौका उपलब्ध कराया है. हालांकि यह एक लिमिटेड पीरियड ऑफर होगा. जिसका लुत्फ LAVA E-Store के आलावा ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon और Flipkart से उठाया जा सकेगा.

बतादें कि Lava ProBuds Wireless Earbuds की सेल पहली बार 24 जून को होने वाली है. इंट्रोडक्टरी ऑफर के साथ आप इस इयरबड को पहली सेल में मात्र 1 रुपये में ही खरीद सकेंगे. गौरतलब यह ऑफर तब तक ही मान्य रहने वाला है, जब तक स्टॉक ख़त्म नहीं हो जाता है. जबकि ऑफर के खत्म होने के बाद LAVA Probuds इयरबड्स को 2,199 रुपये में खरीद पाएंगे तो इसका सीधा सा अर्थ है कि अगर आपको 1 रुपए में खरीदना है तो सेल पर अपनी गहरी नजर रखनी होगी.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/LavaMobile/status/1406944679061463044?s=20

Lava Probuds के खास फीचर्स

  • नए लावा प्रोबड्स में प्रत्येक इयरबड के अंदर 55mAh की बैटरी और चार्जिंग केस के अंदर 500mAh की बैटरी है. चार्जिंग केस के साथ लावा प्रोबड्स 25 घंटे का प्लेबैक टाइम देने का दावा करता है. इयरबड्स 11.6 मिमी एडवांस्ड ड्राइवरों के साथ आते हैं और मीडियाटेक ऐरोहा चिपसेट द्वारा संचालित होते हैं. इयरबड्स डीप बास डिलीवर करने और कॉल के दौरान कम से कम वॉयस डिस्टॉर्शन को सक्षम करने का दावा करते हैं.
  • लावा प्रोबड्स TWS इयरबड्स इंस्टेंट 'वेक एंड पेयर टेक्नोलॉजी' के साथ आते हैं जो इयरबड्स को पावर देते हैं और चार्जिंग केस का ढक्कन खोलते ही कनेक्शन मोड में आ जाते हैं. कनेक्टिविटी विकल्पों में ब्लूटूथ v5, और चार्जिंग के लिए एक माइक्रो-यूएसबी पोर्ट शामिल है.
  • कुल वजन 77 ग्राम बताया गया है. लावा प्रोबड्स पानी और पसीने के प्रतिरोध के लिए IPX5 प्रमाणित हैं. यूजर्स दाएं ईयरबड पर दो बार टैप करके वॉयस असिस्टेंट फंक्शन को एक्सेस कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Samsung Galaxy M32 क्वाड रियर कैमरों के साथ लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशन्स

Tags

Share this story