Lava Yuva 2: 64जीबी स्टोरेज के साथ धूम मचा रहा ये नया स्मार्टफोन, कीमत 8 हजार से भी कम
Lava Yuva 2: घरेलू स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Lava ने हालही में अपना एक नया स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है. दरअसल कंपनी ने अपना Lava Yuva 2 बाजार में उतारा है. ये स्मार्टफोन Unisoc T606 प्रोसेसर पर काम करता है. इसके साथ ही इस फोन में 3 जीबी वर्चुअल रैम भी प्रदान कराई गई है. साथ ही स्मार्टफोन में 64 जीबी का स्टोरेज भी देखने को मिल जाएगा. लुक के मामले में भी ये स्मार्टफोन काफी स्टाइलिश माना जा रहा है.
Lava Yuva 2 Specifications
आपको बता दें कि Lava Yuva 2 फो में ग्लास बॉडी दी गई है. साथ ही इसमें 6.5 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले भी मौजूद है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है. वहीं लावा के नए फोन में 3 जीबी रैम और 64 जीबी तक UFS 2.2 स्टोरेज उपलब्ध कराई गई है. इसके अलावा इसमें 3 जीबी वर्चुअल रैम भी मिलती है. कैमरा सेटअप की बात करें तो कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा प्रदान कराया है. इस फोन में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. वहीं इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है.
फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग, न्वाइज कैंसिलेशन और डुअल माइक्रोफोन जैसे फीचर्स दिए हैं. वहीं इस फोन में 5000mAh की तगड़ी बैटरी उपलब्ध कराई गई है जो 10W की चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
Lava Yuva 2 Price
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपने इस नए स्मार्टफोन Lava Yuva 2 की कीमत 6,999 रुपए रखी है. इतना ही नहीं कंपनी अपने इस फोन के साथ ही आपको फ्री होम सर्विस भी प्रदान करा रही है यानी यदि वारंटी पीरियड में आपको फोन खराब होता है तो आपका फोन घर पर ही मुफ्त में सही किया जाएगा. Lava के इस स्मार्टफोन को आप ग्लास ब्लू, ग्लास लावेंडर और ग्लास ग्रीन रंगों में खरीद सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Flipkart पर स्मार्टफोन, टीवी, लैपटॉप पर मिलेगा जबरदस्त डिस्कॉउंट, होगी बंपर बचत, जानें डिटेल्स