LED Music Bulb: कम बिजली खपत वाला एलईडी बल्ब अब म्यूजिक के साथ आ रहा है. आपके बता दें ये एक बेहतरीन क्वालिटी वाला मल्टीकलर एलईडी बल्ब है, जिसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी दी जा रही है. इसे आप मोबाइल से कनेक्ट करके गाना बजाने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें आपको मल्टीपल कलरफुल लाइट मिलती है, जिनमें हेलोवीन पार्टी जैसे कई मोड मिल रहे हैं. म्यूजिक के साथ आप इस एलईडी बल्ब के जरिये घर पर पार्टी भी कर सकते हैं. इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आप अपने स्मार्टफोन को कनेक्ट कर सकते हैं. इसे ऑन करते ही मल्टी कलर लाइट्स काफी आकर्षक लगती है.
इन्हें रात में कलरफुल लाइट जलाकर हल्की आवाज में मनपसंद गाना बजाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. यह बल्ब 12 वाट की पावर में आ रहा है. यह एक इमरजेंसी एलईडी बल्ब है. यह एलईडी बल्ब मल्टी कलर लाइट के साथ आ रहा है. इसमें म्यूजिक लाइट डांस मिलता है.

LED Music Bulb की क्या है कीमत
एलईडी बल्ब की मदद से आप अपने घर को रोशन कर सकते हैं. ऑनलाइन वेबसाइट अमेजॉन पर आप किफायती दाम में इसे खरीद सकते हैं. आप इसे अमेजॉन पर 348 रूपए में खरीद सकते हैं. इसकी असल कीमत 1,999 रूपए है जिसमें आपको 83% की छूट दी जा रही है. ये बल्ब रौशनी के साथ आपको बेहतरीन म्यूजिक भी देगा.

इस एलईडी म्यूजिक बल्ब में आपको रिमोट भी मिलता है. इस रिमोट से आप इस बल्ब के कलर को बदल सकते हैं. इसकी कलरफुल लाइट पूरे माहौल को खुशनुमा बना देगी. यह बल्ब 12 वाट की पावर में आ रहा है. यह एक इमरजेंसी एलईडी बल्ब है. यह एलईडी बल्ब मल्टी कलर लाइट के साथ आ रहा है.
इसे भी पढ़ें: Eloxee Mosquito Machine: ये इलेक्ट्रिक लैंप मशीन मच्छरों की है जानी दुश्मन, जानें कीमत