Sensor Light: अपने घर में लगा लें ये डिवाइस, बिना बिजली बिल के पूरा घर रहेगा रोशन

 
Sensor Light: अपने घर में लगा लें ये डिवाइस, बिना बिजली बिल के पूरा घर रहेगा रोशन

LED Motion Sensor Light: बिजली का बिल आज के समय में ज्यादा आने से लोग परेशान हो जाते हैं. सर्दी के मौसम में गीजर, रूम हीटर और भी कई चीजें बिजली से चलती है इस वजह से बिजली का बिल तेजी से बढ़ने लगता है. इतना ही नहीं लाइट्स का उपयोग भी बिजली के बिल को बढ़ाता है. इस बिल को अगर आप कम करना चाहते हैं तो मोशन Sensing LED डिवाइस लगा सकते हैं जिसके बाद आपका बिजली का बिल कम हो जाता है.

क्या है Motion Sensing LED

जिस डिवाइस के बारे में यहां जिक्र हो रहा है उसका नाम  LED Motion Sensor Light है जो घर की छत पर सोलर लाइट की तरह सेट करना होता है. असल में ये एक मोशन सेंसिंग सोलर लाइट होती है जो मार्केट में खूब मिलती है. इस लाइट में सोनल पैनल लगा है जो सोलर पैनर के तहत घंटों तक जलता है. धूप में इसकी लाइटिंग अच्छी से चार्ज होती है जिसे बाद में उपयोग में लाया जाता है. ये एईडी लाइट यूनिट है जिसमें बैटरी लगी हुई है. इस बैटरी इस यूनिट से ही ये सोलर पैनल से चार्ज होता है.

WhatsApp Group Join Now
Sensor Light: अपने घर में लगा लें ये डिवाइस, बिना बिजली बिल के पूरा घर रहेगा रोशन
Amazon

इसकी एक खास बात ये भी है कि इसमें एक मोशन सेंसर लगा हुआ है. वो स्विच की तरह ही काम करता है. इसका मतलब ये है कि जब कोई व्यक्ति इस लाइटिंग के सामने से गुजर रहा है तो ये अपने आप ऑन हो जाता है. 30 सेकेंड या उससे कम समय में ये ऑफ भी हो जाता है. इसकी लाइटिंग वाली डिवाइस 349 रुपये में मिलती है जो घर का बिजली का बिल कम कर देता है.

इसे भी पढ़ें: बल्ले-बल्ले! कंपनी ने घटा दिए Redmi Note 11 SE के दाम, अब मिल रहा इतने रुपए तक सस्ता

Tags

Share this story