comscore
Sunday, April 2, 2023
- विज्ञापन -
HomeटेकLenovo Gaming Laptop: 8GB LPDDR5 रैम के साथ ये लैपटॉप देता है सुपर परफॉर्मेंस, जानिए खासियत

Lenovo Gaming Laptop: 8GB LPDDR5 रैम के साथ ये लैपटॉप देता है सुपर परफॉर्मेंस, जानिए खासियत

Published Date:

Lenovo Gaming Laptop: अगर आप गेम खेलने के शौकीन हैं तो आपके लिए लेनोवो एक बेहतरीन लैपटॉप लेकर आया है. इसका नाम Lenovo IdeaPad 1 है. ये काफी पतला और हल्का लैपटॉप है. ग्राहकों को बेजोड़ आउटपुट, प्रोडक्टिविटी और यूटिलिटी मिलेगी. इसमें दमदार AMD Ryzen 3 7320U प्रोसेसर लगा हुआ है जो कमाल की वर्किंग स्पीड देता है. इसमें 8GB LPDDR5 रैम और 512GB SSD स्टोरेज शामिल है, जिसे 1TB तक स्टोरेज बढ़ाया जा सकता है. इस डिवाइस में ओएस विंडोज 11 का सपोर्ट मिलता है. डिवाइस में AMD Radeon 610M ग्राफिक्स है जो यूजर्स को एक बेहतर अनुभव दे सकता है.

लैपटॉप में यूएसबी 2.0 पोर्ट, यूएसबी 3.2 जेन 1 पोर्ट और यूएसबी टाइप-सी 3.2 जेन 1 पोर्ट का सपोर्ट मिलता है. इसमें एक डुअल स्टीरियो स्पीकर सेटअप है जहां प्रत्येक स्पीकर की क्षमता 1.5W है. दो माइक्रोफोन के साथ आने वाला ये लैपटॉप Dolby Atmos को सपोर्ट करता है.

Lenovo IdeaPad 1
Lenovo IdeaPad 1

Lenovo IdeaPad 1 की क्या है कीमत

इसे आप ऑनलाइन वेबसाइट अमेजॉन के जरिये खरीद सकते हैं. इसकी असल कीमत 54,490 रुपये है जिसमें आपको 38% का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसमें दमदार AMD Ryzen 3 7320U प्रोसेसर लगा हुआ है जो कमाल की वर्किंग स्पीड देता है. इसमें 8GB LPDDR5 रैम और 512GB SSD स्टोरेज शामिल है, जिसे 1 TB तक स्टोरेज बढ़ाया जा सकता है. डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत 33,800 रुपए है. इस डिवाइस में ओएस विंडोज 11 का सपोर्ट मिलता है. डिवाइस में AMD Radeon 610M ग्राफिक्स है जो यूजर्स को एक बेहतर अनुभव दे सकता है.

लैपटॉप के साथ 2 साल की इन-बिल्ट वारंटी मिलती है. इसमें 8GB LPDDR5 रैम और 512GB SSD स्टोरेज शामिल है, जिसे 1 TB तक स्टोरेज बढ़ाया जा सकता है. इस डिवाइस में ओएस विंडोज 11 का सपोर्ट मिलता है. लैपटॉप में यूएसबी 2.0 पोर्ट, यूएसबी 3.2 जेन 1 पोर्ट और यूएसबी टाइप-सी 3.2 जेन 1 पोर्ट का सपोर्ट मिलता है. डिवाइस में AMD Radeon 610M ग्राफिक्स है जो यूजर्स को एक बेहतर अनुभव दे सकता है.

इसे भी पढ़ें: Vivo V27e Smartphone: Android 13 OS के साथ वीवो का ये फोन दे रहा Samsung को टक्कर, जानें खासियत

Arpit Omer
Arpit Omerhttp://hindi.thevocalnews.com
अर्पित ओमर The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि बिज़नेस, टेक्नोलॉजी और पॉलिटिक्स में है. इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी (MJMC) जर्नलिज्म की पढ़ाई लखनऊ यूनिवर्सिटी से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

ISRO को मिली बड़ी सफलता, RLV LEX का हुआ सफल परीक्षण, जानें खूबी

ISRO को एक बड़ी सफलता मिली है. इसरो के...