comscore
Saturday, April 1, 2023
- विज्ञापन -
HomeटेकLenovo IdeaPad 1: AMD Ryzen 3 प्रोसेसर के साथ आ गया पतला लैपटॉप, जानें कीमत

Lenovo IdeaPad 1: AMD Ryzen 3 प्रोसेसर के साथ आ गया पतला लैपटॉप, जानें कीमत

Published Date:

Lenovo IdeaPad 1: अगर आप मिड रेंज में एक बढ़िया लैपटॉप ढूंढ रहे हैं तो लेनोवो का आइडियापैड 1 बहुत ही बढ़िया है. ये काफी पतला और हल्का लैपटॉप है. ग्राहकों को बेजोड़ आउटपुट, प्रोडक्टिविटी और यूटिलिटी मिलेगी. इसमें दमदार AMD Ryzen 3 7320U प्रोसेसर लगा हुआ है जो कमाल की वर्किंग स्पीड देता है. इसमें 8GB LPDDR5 रैम और 512GB SSD स्टोरेज शामिल है, जिसे 1 TB तक स्टोरेज बढ़ाया जा सकता है. इस डिवाइस में ओएस विंडोज 11 का सपोर्ट मिलता है. डिवाइस में AMD Radeon 610M ग्राफिक्स है जो यूजर्स को एक बेहतर अनुभव दे सकता है.

इसमें 720p वेब कैमरा और कैमरा प्राइवेसी शटर है. इसमें एक डुअल स्टीरियो स्पीकर सेटअप है जहां प्रत्येक स्पीकर की क्षमता 1.5W है. दो माइक्रोफोन के साथ आने वाला ये लैपटॉप Dolby Atmos को सपोर्ट करता है. लैपटॉप में यूएसबी 2.0 पोर्ट, यूएसबी 3.2 जेन 1 पोर्ट और यूएसबी टाइप-सी 3.2 जेन 1 पोर्ट का सपोर्ट मिलता है.

Lenovo IdeaPad 1 की क्या है कीमत

ये लैपटॉप मिड-रेंज प्राइस कैटेगरी में है, जिसकी कीमत 44,690 रुपये से शुरू होगी. लैपटॉप की बिक्री 8 फरवरी 2023 से शुरू है. आप अमेजन या कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट या फिर Lenovo रिटेल स्टोर्स से IdeaPad 1 को खरीद सकेंगे.

Lenovo IdeaPad 1
Lenovo IdeaPad 1

इसमें 42Wh बैटरी सपोर्ट है जो 65W चार्जिंग सपोर्ट के साथ है. इसका इस्तेमाल 14 घंटे तक किया जा सकता है. लैपटॉप के साथ 2 साल की इन-बिल्ट वारंटी मिलती है. इसमें एक हेडफोन जैक, एक एचडीएमआई 1.4 पोर्ट, एक 4-इन-1 कार्ड रीडर, एक पावर कनेक्टर, वाई-फाई 6 और ब्लूटूथ v5.1 है.

इसे भी पढ़ें: Moto E13: अटके नहीं हटके! 4GB रैम के साथ इस दिन लांच होगा ये फोन, जानें फीचर्स

Arpit Omer
Arpit Omerhttp://hindi.thevocalnews.com
अर्पित ओमर The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि बिज़नेस, टेक्नोलॉजी और पॉलिटिक्स में है. इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी (MJMC) जर्नलिज्म की पढ़ाई लखनऊ यूनिवर्सिटी से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Monalisa ने चमचमाती साड़ी पहन ‘देसी गर्ल’ पर लगाए गजब ठुमके, वीडियो देख पतली कमर पर अटकी फैंस की निगाहें

मोनालिसा (Monalisa) भोजपुरी इंडस्ट्री की क्वीन मानी जाती हैं. सोशल मीडिया...