Lenovo IdeaPad: अगर आप नया लैपटाप लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो फिर फ्लिपकार्ड पर चल रही सेल आपका इंतजार कर रही हैं, क्योंकि इस समय में लैनोवो अपने ग्राहकों के लिए जबरदस्त ऑफर चला रही है. इस सेल में लैपी पर 40 प्रतिशत की बारी छूट मिल रही है, जिससे उसकी कीमत आधी हो गई है. तो चलिए जानते हैं कि कितने का है लैपटॉप और कितने में आप खरीद सकते हैं…
दरअसल, इस लैपटॉप का नाम Lenovo Intel Core i3 11th Gen है. वजन के मामले में यह बहुत ही हल्का है. साथ ही इस लैपी का डिजाइन और लुक भी एकदम अलग है. इसके अलावा इस लैपटॉप में 14 Inch Full HD TN 220nits Anti-glare डिस्प्ले मिल रही है, जो कि बिना Optical Disk Drive के काम करती है. वही बैटरी बैकअप भी इसमें 10 घंटे का दिया जा रहा है.
वहीं कीमत की बात करें तो इस लैपी को आप 28% डिस्काउंट के बाद 34,490 रुपए में आप खरीद सकते हैं, जबकि इसकी वास्तविक कीमत 48,490 रुपए है. इसके अलावा Flipkart Axis Bank Card पर कैशबैक का लाभ भी ले सकते हैं. कंपनी की तरफ से 2 साल की वारंटी भी ग्राहकों को दी जा रही है.
इस लैपी पर 40% की छूट
Lenovo IdeaPad 3 Core i3 10th Gen पर कम रेट में मिल रहा है. यह लैपी 40% की छूट के साथ 31,990 रुपए में मिल रहा है, जबकि इसकी वास्तविक कीमत 53,790 रुपए है. साथ ही इस पर कई बैंक ऑफर्स का फायदा भी आप उठा सकते हैं. Flipkart Axis Bank Card से पेमेंट करने पर आप 5 प्रतिशत का Cashback भी पा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: सस्ते और महंगे हीटर में क्या है अंतर! जानें कौन सा रहेगा बेस्ट