Lenovo Laptop: आ गया 42Wh की बैटरी वाला लैपटॉप, मिलेगा 14 घंटे बैकअप! जानें कीमत

 
Lenovo Laptop: आ गया 42Wh की बैटरी वाला लैपटॉप, मिलेगा 14 घंटे बैकअप! जानें कीमत

Lenovo Laptop: अगर आप गेम खेलने के शौकीन हैं तो आपके लिए लेनोवो एक बेहतरीन लैपटॉप लेकर आया है. इसका नाम Lenovo IdeaPad 1 है. ये काफी पतला और हल्का लैपटॉप है. ग्राहकों को बेजोड़ आउटपुट, प्रोडक्टिविटी और यूटिलिटी मिलेगी. इसमें दमदार AMD Ryzen 3 7320U प्रोसेसर लगा हुआ है जो कमाल की वर्किंग स्पीड देता है. इसमें 8GB LPDDR5 रैम और 512GB SSD स्टोरेज शामिल है, जिसे 1 TB तक स्टोरेज बढ़ाया जा सकता है. इस डिवाइस में ओएस विंडोज 11 का सपोर्ट मिलता है. डिवाइस में AMD Radeon 610M ग्राफिक्स है जो यूजर्स को एक बेहतर अनुभव दे सकता है.

लैपटॉप में यूएसबी 2.0 पोर्ट, यूएसबी 3.2 जेन 1 पोर्ट और यूएसबी टाइप-सी 3.2 जेन 1 पोर्ट का सपोर्ट मिलता है. इसमें एक डुअल स्टीरियो स्पीकर सेटअप है जहां प्रत्येक स्पीकर की क्षमता 1.5W है. दो माइक्रोफोन के साथ आने वाला ये लैपटॉप Dolby Atmos को सपोर्ट करता है.

WhatsApp Group Join Now
Lenovo Laptop: आ गया 42Wh की बैटरी वाला लैपटॉप, मिलेगा 14 घंटे बैकअप! जानें कीमत
Lenovo IdeaPad 1

Lenovo Laptop की क्या है कीमत

इसे आप ऑनलाइन वेबसाइट अमेजॉन के जरिये खरीद सकते हैं. इसकी असल कीमत 54,490 रुपये है जिसमें आपको 38% का डिस्काउंट दिया जा रहा है. डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत 33,800 रुपए है. इस डिवाइस में ओएस विंडोज 11 का सपोर्ट मिलता है. डिवाइस में AMD Radeon 610M ग्राफिक्स है जो यूजर्स को एक बेहतर अनुभव दे सकता है.

इसमें 8GB LPDDR5 रैम और 512GB SSD स्टोरेज शामिल है, जिसे 1 TB तक स्टोरेज बढ़ाया जा सकता है. इस डिवाइस में ओएस विंडोज 11 का सपोर्ट मिलता है. डिवाइस में AMD Radeon 610M ग्राफिक्स है जो यूजर्स को एक बेहतर अनुभव दे सकता है. लैपटॉप के साथ 2 साल की इन-बिल्ट वारंटी मिलती है.

इसे भी पढ़ें: Realme 10 Pro Plus: बंपर डिस्काउंट में मिल रहा रियलमी का 5G फोन, जानें फीचर्स

Tags

Share this story