{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Lenovo Slim laptops: दिवाली के बाद लेनोवो ने उतारी बेस्ट स्लिम लैपटॉप की सीरीज, देखें लिस्ट

 

Lenovo Slim laptops: बाजार में स्लिम लैपटॉप बहुत हैं लेकिन उनकी कीमत भी आसमान पर हैं. ऐसे में लेनोवो ने अपनी जबरदस्त सीरीज निकाली है जिसमें आपको अपने बजट का स्लिम लैपटॉप मिल जाएगा. लेनोवो अपने कस्टमर्स को कम दाम में बढ़िया लैपटॉप देना चाहता है.

लेनोवो के स्लिम लैपटॉप लेटेस्ट फीचर्स के साथ आते हैं. वर्किंग प्रोफेशनल्स और स्टूडेंट्स के लिए यह अच्छा विकल्प हो सकता है. अगर आप अपने लिए नया लैपटॉप खरीदना चाहते हैं तो Amazon पर लेनोवो के स्लिम लैपटॉप पर भारी डिस्काउंट मिल मिल रहा है.

Lenovo Slim laptops की लिस्ट में कौन से हैं लैपटॉप

IdeaPad Slim 5 Intel Core i5: इसमें विंडोज 10 होम लाइफटाइम वैलिडिटी के साथ प्रीलोडेड है. इसके अलावा इस लैपटॉप में एमएस ऑफिस होम और स्टूडेंट 2021 प्री इंस्टॉल्ड है. इसके RAM का साइज 16GB है. यह 11th Gen Intel Tiger Lake Core i5-1135G7 प्रोसेसर वाला लैपटॉप है. यह बहुत ही लाइटवेट लैपटॉप है और इसे कैरी करना आपके लिए बहुत ही आसान होगा.

Lenovo IdeaPad Slim: यह पावरफुल बैटरी के साथ आता है और यह तेजी से चार्ज होने वाला लैपटॉप है. वर्किंग प्रोफेशनल्स इस लैपटॉप का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस स्लिम लैपटॉप में कई जबरदस्त फीचर्स है. यह 8GB RAM के साथ आता है. इसमें विंडोज 11 होम 64 ऑफिस होम और स्टूडेंट 2021 है.

Lenovo IdeaPad Slim 3: इसका डिस्प्ले फुल एचडी है. रैम का साइज 8GB है. वहीं यह 512GB एसएसडी के साथ आता है. इस लैपटॉप 15.6 इंच के डिस्प्ले के साथ आता है. यह मल्टीपर्पस लैपटॉप है जो अलेक्सा बिल्ट इन के साथ आता है.

इसे भी पढ़ें: POCO Smartphone पर भारी छूट! 8,499 रुपये का मोबाइल मात्र 749 में खरीदें, जानें कैसे

Don't Miss : खेल और T20 World Cup 2022 के ताज़ा अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट