Home टेक Lenovo Tab P11 5G: 2K IPS टचस्क्रीन वाले प्रीमियम टैबलेट ने बाजार...

Lenovo Tab P11 5G: 2K IPS टचस्क्रीन वाले प्रीमियम टैबलेट ने बाजार में की धमाकेदार एंट्री, जानें फीचर्स

Lenovo Tab P11 5G
Lenovo Tab P11 5G

Lenovo Tab P11 5G: बाजार में लेनोवो ने प्रीमियम टैबलेट पेश किया है. लेनोवो ने शुक्रवार 13 जनवरी को अपना पहला प्रीमियम टैबलेट Tab P11 5G लॉन्च कर दिया है. टैब में 256GB तक की स्टोरेज और 8GB रैम का सपोर्ट दिया गया है. फोन में 2K आईपीएस टचस्क्रीन और Dolby विजन सपोर्ट मिलता है.

इस टैबलेट को भारत में 5G कनेक्टिविटी के साथ पेश किया गया है. इसके साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750G 5G प्रोसेसर मिलता है. इसका डिस्प्ले 11.00 इंच 2K रिजॉल्यूशन है. इसमें 7700mAh की दमदार बैटरी मिलती है. कंपनी का दावा है कि टैब को 100 फीसदी चार्जिंग में 12 घंटे तक चलाया जा सकता है. लेनोवो टैबलेट पर एक साल की कैरी-इन वारंटी दे रही है.

Lenovo Tab P11 5G

Lenovo Tab P11 5G की क्या है कीमत

टैब पी11 को 29,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया है. टैबलेट के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 29,999 रुपये और 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिंयट की कीमत 34,999 रुपये रखी गई है. टैबलेट लेनोवो ऑनलाइन स्टोर और अमेजन इंडिया पर स्टॉर्म ग्रे, मून व्हाइट और मॉडर्निस्ट टेल कलर में उपलब्ध है.

Lenovo Tab P11 5G

इस दमदार टैबलेट में क्या हैं फीचर्स

इसमें JBL के चार-स्पीकर हैं, जो डॉल्बी एटमॉस और डॉल्बी विजन सपोर्ट करते हैं. डिस्प्ले के साथ लो-ब्लू-लाइट एमिशन के लिए टीयूवी रीनलैंड सर्टिफाइड है. यह टैबलेट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750G 5G मोबाइल प्रोसेसर और इंटीग्रेटेड Adreno 619 जीपीयू का सपोर्ट दिया गया है. स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.

Lenovo Tab P11 5G

इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. वहीं इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है. कैमरे के साथ 2x जूम का सपोर्ट है. टैब के साथ 7,700 mAh की बैटरी मिलती है, जिसके साथ 10 वाट की चार्जिंग मिलती है.

इसे भी पढ़ें: Storm LBS-999 Speaker: अब DJ की नहीं पड़ेगी जरुरत! नॉन स्टॉप 10 घंटे तक चलेगा ये ब्लूटूथ स्पीकर, जानें कीमत