comscore
Wednesday, March 22, 2023
- विज्ञापन -
HomeटेकLenovo ThinkBook: स्लिम लुक के साथ लॉन्च हुआ डुअल स्क्रीन वाला लैपटॉप, जानिए कीमत

Lenovo ThinkBook: स्लिम लुक के साथ लॉन्च हुआ डुअल स्क्रीन वाला लैपटॉप, जानिए कीमत

Published Date:

Lenovo ThinkBook: लेनोवो ने अपना बेशकीमती लैपटॉप थिंकबुक डुअल स्क्रीन लॉन्च कर दिया है. आपको बता दें कंपनी ने अपना ये लैपटॉप सीईएस में शो किया था. इस लैपटॉप में आपको एक अलग अनुभव मिलने वाला है. अब डुअल स्क्रीन का मजा आप उठा सकते हैं. सीरीज का लेटेस्ट लैपटॉप 17.3 इंच के अल्ट्रा-वाइड 21:10 आस्पेक्ट रेशियो और सेकेंडरी 8 इंच के टच-इनेबल्ड डिस्प्ले से लैस है. कंपनी ने भारत में थिंकबुक प्लस जेन 3 के साथ अपने थिंकबुक लैपटॉप लाइनअप किया है. ये डुअल स्क्रीन लैपटॉप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और लेनोवो के चुनिंदा स्टोर्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा.

इस लैपटॉप में 12वीं जनरेशन का इंटेल कोर i7 प्रोसेसर है. इसमें 70Wh की बैटरी है, जो 100W रैपिड चार्जिंग के सपोर्ट के साथ है. फोन में 1TB तक स्टोरेज मिलता है जबकि, 16GB रैम उपलब्ध है. इसमें डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ डुअल 2W हरमन कार्डन से चलने वाला स्टीरियो स्पीकर हैं.

lenovo thinkbook plus gen 3
lenovo thinkbook plus gen 3

Lenovo ThinkBook की क्या है कीमत

भारत में लेनोवो थिंकबुक प्लस जेन 3 की कीमत 1,94,990 रुपये है. कीमत काफी ज्यादा है लेकिन इसका अनुभव बाकी लैपटॉप से एकदम अलग है. इसमें कीबोर्ड के दाईं ओर एक सेकेंडरी स्क्रीन है. इस लैपटॉप में टच इनपुट और डॉल्बी विजन का सपोर्ट मिलता है. लेनोवो थिंकबुक प्लस जेन 3 में 17.3-इंच का डिस्प्ले है, 120Hz रिफ्रेश रेट, 21:10 अल्ट्रा वाइड रेशियो और 3K रिजॉल्यूशन के साथ है.

इसमें डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ डुअल 2W हरमन कार्डन से चलने वाला स्टीरियो स्पीकर हैं. लैपटॉप में सेकेंडरी डिस्प्ले 8 इंच का है, जो कई तरह से जैसे- प्रोडक्टिविटी ऐप्स, कंटेंट मिररिंग, फोन सिंकिंग आदि के यूज के लिए काम आ सकती है. इसमें 70Wh की बैटरी है, जो 100W रैपिड चार्जिंग के सपोर्ट के साथ है.

इसे भी पढ़ें: POCO M4 Pro: 50MP कैमरे के साथ दबंग दिखने वाले फोन पर मिल रही बंपर छूट! जानिए फ़ीचर्स

Arpit Omer
Arpit Omerhttp://hindi.thevocalnews.com
अर्पित ओमर The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि बिज़नेस, टेक्नोलॉजी और पॉलिटिक्स में है. इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी (MJMC) जर्नलिज्म की पढ़ाई लखनऊ यूनिवर्सिटी से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Delhi Budget 2023-24: 78,800 करोड़ का बजट पेश, जानें किसे क्या मिला?

Delhi Budget 2023-24: दिल्ली के वित्त मंत्री कैलाश गहलोत (Kailash...

UPSC Interview Questions: हजार झीलों की भूमि किस देश को कहा जाता है?

UPSC Interview Questions: UPSC क्लियर करना हर नवयुवा का...

Pakistan Economic Crisis: पाक हुकुमत को सब्सिडी देना पड़ा महंगा, IMF ने मांगा जवाब

Pakistan Economic Crisis: कंगाली से जूझ रहे पाकिस्‍तान ने...