Lenovo Yoga 9i: 4K OLED स्क्रीन के साथ 14 इंच में आया धांसू लैपटॉप, जानें कीमत

 
Lenovo Yoga 9i: 4K OLED स्क्रीन के साथ 14 इंच में आया धांसू लैपटॉप, जानें कीमत

Lenovo Yoga 9i: भारत में लेनोवो ने अपना ब्रांड न्यू योगा 9i 2 इन 1 पेश किया है. इसमें 13वीं जनरेशन का Intel Core i7 चिपसेट है और इसमें 4K OLED स्क्रीन के साथ 14 इंच का ऑप्शन है. खास बात है कि यह लैपटॉप टैबलेट में तब्दील हो जाता है.

कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें ब्लूटूथ 5.2 और वाईफाई 6E शामिल है. लैपटॉप में हेडफोन जैक के साथ 2 USB-C, 1 USB-A Gen 3.2 और 1 USB-C 3.2 Gen 2 पोर्ट हैं. लैपटॉप में चार स्पीकर्स मिलते हैं, जो शानदार साउंड देते हैं. आइये जानते हैं इसकी कीमत क्या है.

Lenovo Yoga 9i की क्या है कीमत

भारत में रिटेल प्राइज 1,74,990 रुपए है. लैपटॉप भारत में 29 जनवरी से सेल पर आ जाएगा. लैपटॉप को दो कलर (स्टॉर्म ग्रे और ओटमील) में लॉन्च किया गया है. लैपटॉप को Amazon, Croma और Reliance जैसे अन्य ऑनलाइन रिटेल प्लेटफॉर्म से खरीदा जा सकता है.

Lenovo Yoga 9i: 4K OLED स्क्रीन के साथ 14 इंच में आया धांसू लैपटॉप, जानें कीमत
Lenovo Yoga 9i 14 inch

इस 2 in 1 लैपटॉप के क्या हैं फीचर्स

इसमें 14 इंच का OLED टचस्क्रीन डिस्प्ले मिलता है, जो 4K रिज़ॉल्यूशन प्रदान करता है और डॉल्बी विजन को सपोर्ट करता है. लैपटॉप में 16GB तक रैम और 1TB स्टोरेज है. लैपटॉप में स्मार्ट फेशियल रिकॉग्निशन फीचर्स के साथ 2MP हाइब्रिड FHD और इन्फ्रारेड कैमरा है. बैटरी भी जबरदस्त मिल रह है. इसमें 75Wh की बैटरी मिलती है, जो 10 घंटे तक लगातार चल सकती है.

WhatsApp Group Join Now

इसे भी पढ़ें: Metaverse Gloves: वर्चुअल दुनिया में ले जाएंगे ये ग्लव्स! टेक्नोलॉजी ने कर दिखाया कमाल, जानें डिटेल्स

Tags

Share this story