LG Air Conditioner: बिना आवाज के चलने वाला एसी अब साइलेंट होकर देगा जबरदस्त कूलिंग, जानिए खूबी

 
LG Air Conditioner: बिना आवाज के चलने वाला एसी अब साइलेंट होकर देगा जबरदस्त कूलिंग, जानिए खूबी

LG Air Conditioner: अगर रूम ठंडा हो जाए तो ये एसी अंदर के तापमान को परखते हुए अपने आप रोटर की स्पीड को कम कर देते हैं. इस प्रोसेस से एसी हर दिन कई यूनिट्स बिजली की बचत करते हैं. इसका मोटर बेहद कम स्पीड पर भी घूमने में सक्षम होता है. यह एसी चलते समय काफी कम आवाज करता है. यह इतना साइलेंट होता है कि आवाज सुनकर इसके चलने या न चलने का पता ही नहीं लगाया जा सकता. गर्मी के मौसम में अगर आप अपने घर में चैन की नींद सोना चाहते हैं तो LG का डुअल इन्वर्टर एसी खरीद लें. इसके फीचर्स जानकार आप भी खुश हो जाएंगे. इसकी खासियत ये है कि ये कम बिजली खपत के साथ बढ़िया कूलिंग देता है.

ये एसी महंगे तो होते हैं लेकिन कई मायनों में आपको टेंशन फ्री सर्विस भी देते हैं. चलते समय ये एकदम साइलेंट होते हैं. बाजार में तमाम कंपनियों के एसी बिक रहे हैं लेकिन LG का एयर कंडीशनर एकदम अलग है. आपने यह भी देखा होगा कि डुअल इन्वर्टर एसी की कीमत नार्मल एसी के मुकाबले 4-5 हजार रुपये अधिक होती है. लेकिन इतनी कीमत चुका कर आपको कई तरह के फायदे भी मिलते हैं.

WhatsApp Group Join Now

LG Air Conditioner के क्या हैं बेनिफिट्स

कंपनी इसमें साइलेंट कंप्रेसर मोटर का इस्तेमाल करती है जो बेहद कम वाइब्रेशन करते हैं जिससे आपकी रातों की नींद भी खराब नहीं होती है. अगर आपके घर में पुराना नार्मल एसी लगा है तो आपको कूलिंग में देरी जरूर महसूस होती होगी. गर्मी के मौसम में अगर आप अपने घर में चैन की नींद सोना चाहते हैं तो LG का डुअल इन्वर्टर एसी खरीद लें.

दूसरी ओर, डुअल इन्वर्टर एसी के कंप्रेसर में दो बीएलडीसी मोटर लगे होते हैं, जो कूलिंग का प्रोसेस कई गुना तेज करते हैं और रूम कम समय में ठंडा हो जाता है. डुअल इन्वर्टर एसी की सबसे बड़ी खासियत इसका साइलेंट ऑपरेशन है. नार्मल एसी के कंप्रेसर में एसी पॉवर सप्लाई पर चलने वाला सिंगल रोटर लगा होता है, जिसे हवा को ठंडा करने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है.

इसे भी पढ़ें: Realme 11 Pro Plus: मून मोड फीचर से अब चाँद का कर सकेंगे दीदार, जानें कैसा है इस फोन का कैमरा

Tags

Share this story