LG India एक बाद एक नए OLED टीवी के लॉन्च कर ऐसे रिकॉर्ड बना रहा है जो अपने आप बेमिसाल हैं. अब LG India ऐसा OLED टीवी लेकर आया है जिसकी कीमत सुनकर आप के होश उड़ जाएंगे. LG की नई OLED लाइन-अप में 97 इंच के OLED TV के साथ ही छोटे कमरों के लिए दुनिया का पहला 42 इंच का OLED TV पेश किया है.आइए जानते हैं इन OLED TV के बारे में विस्तार से
75 लाख है कीमत
एलजी सिग्नेचर आर ओएलईडी ने अपनी फ्यूचरिस्टिक रोलेबल डिस्प्ले तकनीक के साथ कीमत के मामले में भी सभी के होश भी उड़ा दिए हैं. इसकी कीमत 75 लाख रुपये है. इस टीवी के साथ आपको बेस्ट तकनीकी और लग्जरी का अनोखा मिश्रण मिल रहा है. एलजी ने ब्रांड एंबेसडर- शाहरुख खान की उपस्थिति में नई OLED TV रेंज को लॉन्च किया है.
ये TV हुए हैं लॉन्च
यहाँ अगर हम कटिंग-एज रोलेबल टीवी से शुरू करें तो आपको बता देते है कि R OLED टीवी को 65-इंच की 4K रेजोल्यूशन के साथ पेश किया गया है, यह अल्ट्रा-थिन OLED पैनल सेल्फ-लिट पिक्सल तकनीकी पर काम करता है, और जब आप इसे इस्तेमाल में नहीं ले रहे होते हैं तो आपको बता देते है कि यह एक बेहतरीन स्टेट-ऑफ-आर्ट साउन्ड सिस्टम के तौर पर नजर आता है.
यह पैनल HDR 10 का सपोर्ट करता है, और Cinema HDR के अलावा इसमें आपको 100W 4.2 Channel Sound Setup भी मिल रहा है. इसके अलावा आपको इसमें Dolby Atmos और AI Axoustic Tuning का सपोर्ट भी मिल रहा है. यहाँ आपको बता देते है कि इस टीवी में आपको a9 Gen4 AI प्रोसेसर मिल रहा है, जो 4K 120 FPS गेमिंग को सपोर्ट करता है. इस बेहतरीन TV की कीमत 75 लाख रुपये है.
आपको बता देते है कि G2 Series के टीवी दो अलग अलग साइज़ में आते हैं. आप इन्हें 55-इंच और 65-इंच की Screen के साथ खरीद सकते हैं. दोनों ही मॉडल्स में आपको गॅलरी डिजाइन फीचर मिल रहा है, अब अगर हम C2 Series के टीवी की चर्चा करें तो आपको बताया देते है कि इस सीरीज में अलग अलग साइज़ वाले 6 TV पेश किए गए हैं.
आप इन्हें 42-इंच, 55-इंच, 65-इंच, 77-इंच, 83-इंच और सबसे बड़े 97-इंच OLED पैनल के साथ पेश किए गए हैं. इन सभी को LG की Evo तकनीकी के साथ पेश किया गया है.
इसलिए इन टीवी के बारे में कहा जा रहा है कि ये बीएमडब्ल्यू कार से भी ज्यादा महंगे हैं.