LG Soundbar: घर में थियेटर का मजा लेना है तो एलजी का साउंडबार खरीद लें. ये बेहतरीन 810W आउटपुट साउंड के साथ आता है. एलजी के इन साउंडबार के साथ Meridian, Dolby Atmos, DTS:X और IMAX का सपोर्ट दिया गया है. इस साउंडबार का नाम LG S95QR है. साउंडबार में ही तीन चैनल हैं और दो रियर स्पीकर में हैं. इसमें पांच फायरिंग चैनल हैं. इसको स्टाइलिश, इको फ्रेंडली और शानदार ऑडियो क्वालिटी के साथ लॉन्च किया गया है. इस सीरीज के LG S95QR साउंडबार के साथ 810W का आउटपुट मिलता है और इसमें 9.1.5 चैनल हैं. म्यूजिक मोड के साथ Meridian ऑडियो होरिजन टेक्नोलॉजी का भी सपोर्ट है.

इन साउंडबार के साथ 4K/120Hz का भी सपोर्ट है और साथ में WOW ऑर्केस्ट्रा फीचर भी मिलता है जो कि टीवी के स्पीकर के साथ मिलकर चार चांद लगा देते हैं. इसके साथ एआई रूम कैलिब्रेशन भी मिलता है जो कि जरूरत के हिसाब से अपने आप ऑडियो को कंट्रोल करता है.

LG Soundbar की क्या है कीमत
S95QR की कीमत 1,39,990 रुपये और S75Q की कीमत 60,990 रखी गई है. S95QR इनमें से टॉप वेरियंट है और इसमें पांच फायरिंग चैनल हैं. साउंडबार में ही तीन चैनल हैं और दो रियर स्पीकर में हैं. एलजी के इन साउंडबार के साथ Meridian, Dolby Atmos, DTS:X और IMAX का सपोर्ट दिया गया है.

इन साउंडबार वेरिएबल रिफ्रेश रेट (VRR) और गेमिंग के लिए ऑटो लो लैटेंसी मोड (ALLM) मिलता है. ये साउंडबार कमरे के आकार और मौजूद शोर के मुताबिक ऑडियो को एडजस्ट करते हैं. इन सभी साउंडबार की वायरलेस कनेक्टिविटी को भी पहले से बेहतर बनाया गया है
इसे भी पढ़ें: Vivo V27 Pro: 3D कर्व्ड डिस्प्ले वाला वीवो फोन इस दिन होगा लॉन्च, जानें खासियत