comscore
Tuesday, March 28, 2023
- विज्ञापन -
HomeटेकLG Soundbar: 810W ऑर्केस्ट्रा फीचर के साथ आ गई एलजी का साउंडबार, जानें कीमत

LG Soundbar: 810W ऑर्केस्ट्रा फीचर के साथ आ गई एलजी का साउंडबार, जानें कीमत

Published Date:

LG Soundbar: घर में थियेटर का मजा लेना है तो एलजी का साउंडबार खरीद लें. ये बेहतरीन 810W आउटपुट साउंड के साथ आता है. एलजी के इन साउंडबार के साथ Meridian, Dolby Atmos, DTS:X और IMAX का सपोर्ट दिया गया है. इस साउंडबार का नाम LG S95QR है. साउंडबार में ही तीन चैनल हैं और दो रियर स्पीकर में हैं. इसमें पांच फायरिंग चैनल हैं. इसको स्टाइलिश, इको फ्रेंडली और शानदार ऑडियो क्वालिटी के साथ लॉन्च किया गया है. इस सीरीज के LG S95QR साउंडबार के साथ 810W का आउटपुट मिलता है और इसमें 9.1.5 चैनल हैं. म्यूजिक मोड के साथ Meridian ऑडियो होरिजन टेक्नोलॉजी का भी सपोर्ट है.

LG Soundbar
LG Soundbar

इन साउंडबार के साथ 4K/120Hz का भी सपोर्ट है और साथ में WOW ऑर्केस्ट्रा फीचर भी मिलता है जो कि टीवी के स्पीकर के साथ मिलकर चार चांद लगा देते हैं. इसके साथ एआई रूम कैलिब्रेशन भी मिलता है जो कि जरूरत के हिसाब से अपने आप ऑडियो को कंट्रोल करता है.

LG Soundbar
LG Soundbar

LG Soundbar की क्या है कीमत

S95QR की कीमत 1,39,990 रुपये और S75Q की कीमत 60,990 रखी गई है. S95QR इनमें से टॉप वेरियंट है और इसमें पांच फायरिंग चैनल हैं. साउंडबार में ही तीन चैनल हैं और दो रियर स्पीकर में हैं. एलजी के इन साउंडबार के साथ Meridian, Dolby Atmos, DTS:X और IMAX का सपोर्ट दिया गया है.

LG Soundbar
LG Soundbar

इन साउंडबार वेरिएबल रिफ्रेश रेट (VRR) और गेमिंग के लिए ऑटो लो लैटेंसी मोड (ALLM) मिलता है. ये साउंडबार कमरे के आकार और मौजूद शोर के मुताबिक ऑडियो को एडजस्ट करते हैं. इन सभी साउंडबार की वायरलेस कनेक्टिविटी को भी पहले से बेहतर बनाया गया है

इसे भी पढ़ें: Vivo V27 Pro: 3D कर्व्ड डिस्प्ले वाला वीवो फोन इस दिन होगा लॉन्च, जानें खासियत

Arpit Omer
Arpit Omerhttp://hindi.thevocalnews.com
अर्पित ओमर The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि बिज़नेस, टेक्नोलॉजी और पॉलिटिक्स में है. इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी (MJMC) जर्नलिज्म की पढ़ाई लखनऊ यूनिवर्सिटी से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

IPL 2023: टीमों के मालिक आईपीएल से कैसे करते हैं करोड़ों की कमाई, तुरंत जानें

IPL 2023: आईपीएल (IPL) का 16वां सीजन शुरू होने में अब सिर्फ...

Monalisa ने साड़ी पहन सोशल मीडिया पर उड़ाया गर्दा, वीडियो देख आप भी बोलेंगे ‘यह है असली भोजपुरी क्वीन’

मोनालिसा (Monalisa) भोजपुरी इंडस्ट्री की क्वीन मानी जाती हैं. सोशल मीडिया...