Light Bulb With Battery: फ्री लाइट चाहिए तो घर में लगा लीजिये ये इन्वर्टर बल्ब, जानिए खूबी

LED Bulb

LED Bulb

Light Bulb With Battery: गर्मियों के मौसम में लाइट का आना-जाना लगा रहता है. ऐसे में घर में एक ऐसा बल्ब जरूर होना चाहिए जो बिना लाइट के भी जलता रहे. मार्केट में ऐसे बहुत बल्ब आ गए हैं जो बहुत कम पैसे में बढ़िया रौशनी देते हैं. ये आपके घर या ऑफिस के लिए बेस्ट हो सकते हैं. अगर घर में पूरी तरह से लाइट न हो, तो अक्सर आप काम पर भी फोकस नहीं कर पाते हैं. साधारण बल्ब और लाइट इस्तेमाल करने से बिजली का बिल भी काफी ज्यादा आता है, इसलिए आप बैटरी सेविंग बल्ब का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.

आप इन्हें अपने रूम, बाथरूम या किचन में भी लगा सकते हैं. इन्हें खास टेक्नोलॉजी के साथ तैयार किया गया है. घर में रोशनी रहने से एक पॉजिटिविटी रहती है, जो बेहद जरूरी होती है. इनके जल्दी खराब होने के चांस भी कम होते हैं.

LED Bulb

Light Bulb With Battery में कौन सी है रेंज

CINEFX Inverter Bulb: इस बल्ब से आप बिजली की बचत आसानी से कर सकते हैं. बेडरूम या कीचन के लिए इस एलईडी बल्ब को इंस्टॉल किया जा सकता है. इसको आप रिचार्ज भी कर सकते हैं और ज्यादा टाइम तक इस्तेमाल कर सकते हैं. इसकी खासियत ये है कि इस बल्ब में 2 घंटे तक का बैटरी बैकअप दिया जा रहा है.

RUTUZ Motion Sensor Light: इस स्मार्ट लाइट की बैटरी काफी लॉन्ग लास्टिंग है और आप इसे रोजाना इस्तेमाल कर सकते हैं. इस खास LED Light में सेंसर दिए गए हैं, इसे आप नाइट बल्ब में भी बदल सकते हैं. इस पैक में 2 लाइट दी जा रही हैं, जो आपके काफी कम आ सकती हैं. इस बैटरी की मदद से आप बिजली की भी बचत कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: Realme C35 Offer: लूट मच गई! बहुत सस्ते में मिल रहा 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाला स्मार्टफोन, जानिए कीमत

Exit mobile version