LinkBuds S Earphones: खुशखबरी! अब नॉनस्टॉप सुनिए गाने, जानें कैसा है Sony का वायरलेस इयरफोन

 
LinkBuds S Earphones: खुशखबरी! अब नॉनस्टॉप सुनिए गाने, जानें कैसा है Sony का वायरलेस इयरफोन

LinkBuds S Earphones: म्यूजिक सुनने के शौक़ीन लोगों के लिए एक खुशखबरी है. सोनी ने अपना ब्रांड न्यू लिंकबड्स एस इयरफोन लांच किया है. इस इयरफोन में अद्भुत संगीत सुनने को मिलता है. सिर्फ 5 मिनट की चार्जिंग में आप नॉन स्टॉप एक घंटे तक बेहतरीन गाने सुन सकते हैं.

इस ईयरबड में आपको कस्टमाइज किए जा सकने वाले टच कंट्रोल मिलते हैं. सोनी हेडफोन कनेक्ट ऐप के माध्यम से आप कई और कस्टमाइजेशन फीचर का लाभ उठा सकते हैं. ये ऐप आईओएस और एंड्रॉयड दोनों पर प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है.

LinkBuds S Earphones की क्या है कीमत

भारत में इसकी कीमत 16,990 रुपये है. कंपनी इस ईयरफोन पर आपको 3,000 रुपये का कैशबैक भी ऑफर कर रही है. हालांकि, ये कैशबैक कुछ खास डेबिट और क्रेडिट से परचेस पूरी करने पर ही मिलेगा. अगर आप कैशबैक का लाभ उठा लेते हैं तो आपके लिए इनकी कीमत घटकर 13,990 रुपये हो जाएगी. ये ऑफर 25 नवंबर से मिलना शुरू होगा और 30 नवंबर तक चलेगा.

WhatsApp Group Join Now
LinkBuds S Earphones: खुशखबरी! अब नॉनस्टॉप सुनिए गाने, जानें कैसा है Sony का वायरलेस इयरफोन

क्या है इस इयरफोन की खूबियां

कंपनी का दावा है कि एक बार चार्ज करने पर 20 घंटे चल सकता है. आपको वायरलेस कनेक्टिव के लिए ब्लूटूथ 5.2 मिलता है. इस ईयरबड में आपको कस्टमाइज करने वाला टच कंट्रोल मिलता है. ये एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन फीचर के साथ आते हैं.

ये ईयरफोरन आपको 3 कलर ऑप्शन में मिलेगा. ब्लैक, वाइट और बीज. आप इसे सोनी की वेबसाइट के साथ-साथ अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स से खरीद सकते हैं. ये ईयर बड्स कंपनी के इंडीग्रेटेड प्रोसेसर वी1 के साथ आते हैं. जल्दी पेयरिंग के लिए यह गूगल फास्ट पेयरिंग और माइक्रोसॉफ्ट स्विफ्ट पेयरिंग से लैस है. इसमें आपको क्विक चार्जिंग मिलती है.

इसे भी पढ़ें: OnePlus Ace 2 के फीचर्स हुए लीक! कैमरा, फास्ट चार्जिंग जैसे हैं इस 5G स्मार्टफोन में खास फीचर्स

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story