Lint Remover: अब बीबी के लिए हुई आराम! ये मशीन मिनटों में उखाड़ फेकेगी स्वेटर के रूए, जानें रेट

 
Lint Remover: अब बीबी के लिए हुई आराम! ये मशीन मिनटों में उखाड़ फेकेगी स्वेटर के रूए, जानें रेट

सर्दियों के कपड़ों में एक खासियत होती है कि अगर आप इन्हें पहनकर सो जाएं तो इनमें रूए उठ जाते हैं, जिसके बाद यह देखने में बहुत ही खराब लग लगते हैं. अगर आपके पास ऐसे काफी सारे स्वेटर हैं जिनमें रूए उठ गए हैं तो चिंता न करें क्योंकि अब मार्केट में और ऑनलाइन दोनों जगह एक ऐसी मशीन आ गई है जो कि मिनटों में सारे रूए उखाड़ फेंकती है तो चलिए जानते हैं इसके प्राइस...

दरअसल, हम आपसे जिसके बारे में बात कर रहे हैं उसका नाम लिंट रिमूवर (Lint Remover) है, जो कि ऊनी कपड़ों को नया बनाने में मददगार होता है. देखा जाए तो यह कपड़ों का ट्रिमर जैसा है क्योंकि आकार और दिखने में एकदम वैसा ही है. इसे जैसे ही आप कपड़े पर फेरते हैं वैसे ही कपड़ों के रूए गायब हो जाते हैं और ऊनी कपड़े एकदम बदल जाते हैं.

WhatsApp Group Join Now

वहीं इस समय मार्केट में दो तरह के लिंट रिमूवर डिवाइस मौजूद है जिनमें पहला बैटरी ऑपरेटेड है तो वहीं दूसरा डिवाइस सीधा बिजली से चलता है. आमतौर पर लोग बैटरी ऑपरेटेड ऑप्शन को ज्यादा चुनते हैं क्योंकि इसे आप ट्रैवलिंग के दौरान अपने साथ रख सकते हैं और अपने गर्म कपड़ों को स्मूथ और क्लीन बना कर रख सकते हैं.

ये है इस मशीन की कीमत

अगर बात करें इनकी कीमत की तो अमेजन से आप इस मशीन को केवल 465 रुपए में खरीद सकते हैं, क्योंकि इस समय इस मशीन पर 53 प्रतिशत की छूट चल रही है. बता दें कि इसमें प्लास्टिक लगी होती है. हालांकि कलर के ऑप्शन भी आपको मिल जाएंगे.

ये भी पढ़ें: एक बटन में आपकी सर्दी हो जाएगी दूर! आ गई है हीटिंग जैकेट, जानें खूबियां

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story