Hitachi 1.5 Ton 3 Star Split AC एक बेहद शानदार ऐसी है. यह कूलिंग के मामले में आपके घर को शिमला बना देगा. इसकी कीमत की बात करें तो 47690 रूपये है. वहीं आप 24 फ़ीसदी छूट के साथ मात्र 35999 रूपये में इससे अपने घर ला सकते हैं. साथ इस ऐसी पर बैंक भी कई छूट प्रदान करती है. यदि आप एसबीआई क्रेडिट कार्ड से भुगतान करते हैं तो आपको इस पर भी 10 फ़ीसदी छूट मिल सकता है.
ऐसे में आप 35000 से भी कम कीमत में से इस AC को खरीद सकेंगे सकते हैं. बता दें कि आप ईएमआई पर भी इसे खरीद सकते हैं। यह AC फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है। इसमें कई विशेषताएं हैं. साथ ही आपको 1 साल की वारंटी भी मिल रही है। इसके अलावा 5 साल की वारंटी कंप्रेसर की भी सुविधा मिलती है.
मालूम हो कि यह AC 3 स्टार है. इसमें ऑटो रीस्टार्ट का विकल्प मिल जाता है. यानी जब आप ऐसी बंद करेंगे उसके अगले बार फिर चालू करने पर उसी तापमान में दोबारा शुरू होगा. इसमें कॉपर कूलिंग कंडेंसर दी दिए गए हैं. किसी भी इसी के लिए एक कॉपर कुनिंग कंडेंसर अच्छा माना गया है. इस कंडेंसर को रिपेयर करवाना भी काफी सरल है. इसमें आपको 10 दिन की रिप्लेसमेंट पॉलिसी मिल मिल रही है.

Hitachi का ये AC 3 Star है. कंपनी की तरफ से इसमें ऑटो रिस्टार्ट ऑप्शन भी दिया जा रहा है. यानी एक बार एसी बंद होने के बाद जब दोबारा स्टार्ट करेंगे तो उसी तापमान से शुरू हो जाएगा. साथ ही ये कॉपर कूलिंग कंडेंसर के साथ आता है। कॉपर कूलिंग कंडेंसर अच्छा माना जाता है. साथ ही ये कूलिंग के लिहाज से भी बेस्ट होता है. इस कूलिंग कंडेंसर को रिपेयर करना भी काफी आसान हो जाता है। कंपनी इस AC को 10 Days Replacement Policy के साथ बेच रही है.
ये खबर आपको अच्छी लगे तो जरूर शेयर करें.
ये भी पढ़ें : Twitter Update: ट्विटर की इस खास सुविधा ने यूजर्स की कर दी बल्ले बल्ले, तुरंत जानें डिटेल और लें भरपूर मजा