Google Pixel 7 Deal पर मची लूट! 59,999 रुपये का स्मार्टफोन मिलेगा बहुत सस्ता, जानें डिटेल्स

Google Pixel 6a

Image Credit- Google pixel 6a

Google Pixel 7 Deal: गूगल पिक्सल के स्मार्टफोन को हमेशा से लोग पसंद करते आए हैं. इस मोबाइल के फीचर्स और स्टॉक एंड्रॉयड के कारण इसे पसंद किया जा रहा है. भारत में गूगल पिक्सल 7 को 59,999 रुपये में बेचा जा रहा है. मगर आपको ये मोबाइल 40 हजार से भी कम में खरीद सकते हैं. Google Pixel 7 Deal को आप ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं. मोबाइल इतने कम में आपको कैसे मिलेगा चलिए इसकी डिटेल देते हैं.

कैसी है Google Pixel 7 Deal?

अगर आप बेहतरीन स्मार्टफोन की तलाश में हैं तो गूगल पिक्सल 7 खरीद सकते हैं. Google Pixel 7 Deal को फ्लिपकार्ट पर रखा गया है जहां इस मोबाइल की कीमत 59,999 रुपये पर लिस्टेड है. लेकिन अगर आप इसे HDFC कार्ड से खरीदते हैं तो इसपर 7 हजार रुपये की छूट मिल जाती है. HDFC के क्रेडिट या डेबिट कार्ड पर कंपनी 7 हजार रुपये का कैशबैक का ऑफर दे रही है.7 हजार के कैशबैक के बाद इस मोबाइल की कीमत 52,999 रुपये हो जाती है.

Image credit: google

वहीं अच्छी कंडीशन में अगर कोई मोबाइल है तो एक्सचेंज ऑफर में इसकी कीमत और भी कम हो जाएगी. फ्लिपकार्ट पुराने मोबाइल पर 19 हजार का एक्सचेंज ऑफर देता है. इसके बाद ये मोबाइल 34,999 रुपये में आप खरीद सकते हैं. गूगल पिक्सल 7 में 6.32 इंच की स्क्रीन दी गई है जिसमें 2400×1080 पिक्सल रेज्योलूशन दिया जा रहा है. मोबाइल की बैट्री 4355 mAh Li-Ion बैटरी के साथ इसमें वायरलेस चार्जिंग का विकल्प भी है.

इसे भी पढ़े : iPhone 12 offer: फ्लिपकार्ट पर आधे दाम में खरीदें आईफोन! बस करना होगा ये आसान काम, जानें तरीका

Don’t Miss : खेल और T20 World Cup 2022 के ताज़ा अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Exit mobile version