लॉन्च होते ही सस्ता हो गया MacBook Air, प्रीमियम लैपटॉप खरीदने का सुनहरा मौका

 
लॉन्च होते ही सस्ता हो गया MacBook Air, प्रीमियम लैपटॉप खरीदने का सुनहरा मौका

MacBook Air: हाल ही में एप्पल ने अपना सबसे बड़ा मैकबुक एयर लॉन्च किया था। सबसे बड़े MacBook का नाम है मैकबुक एयर 15 इंच। इस जबरदस्त मॉडल की लॉन्चिंग होते ही एप्पल ने MacBook Air 13-inch की कीमत में कटौती की है। एप्पल MacBook का मालिक बनने के लिए ये सांबसे सुनहरा मौका है। एप्पल ने MacBook Air 15-inch को ₹1,34,900 में लॉन्च किया है। भारत में ये सबसे बड़ा Macbook 19 जून से आम लोगों के के लिए उपलब्ध हो जाएगा। इसके लॉन्च के तुरंत बाद ही एप्पल ने पुराने मॉडल्स की कीमतों में भारी कटौती की है।

WWDC 2023 में एप्पल ने नए Macbook Air 15-inch को लॉन्च किया था। एप्पल यूजर्स काफी लंबे अरसे से नए मैकबुक एयर का इंतजार कर रहे थे। नया मैकबुक एयर लॉन्च होने का असर पुराने मैकबुक एयर 13 इंच पर दिखने लगा। MacBook Air 15 इंच लॉन्च होते ही MAcbook Air 13 इंच की कीमत में भारी गिरावट आ गई। अगर आप एक प्रीमियम लैपटॉप लेना चाहते हैं तो अब आपके पास सस्ते दाम में Macbook Air लेने का बेहतरीन अवसर है।

WhatsApp Group Join Now

MacBook Air 13-inch के फीचर्स

इसमें आपको M2 chipset मिलता है। डिस्प्ले की बात की जाए तो इसमें लिक्विड रेटीना डिस्प्ले मिलती है जिसकी पीक ब्राइटनेस 500 Nits तक की है। आपको दो स्टोरेज ऑप्शन में MacBook Air 13-inch मिलता है, 8 GB RAM के साथ 256 GB स्टोरेज और 512 GB का स्टोरेज ऑप्शन वाले MacBook मिलते हैं। इस MacBook Air में मैजिक कीबोर्ड सपोर्ट के साथ साथ 1080p का फेसटाइम HD कैमरा मिलता है। 52.6Wh की बैटरी दी गई है जो 67 W के फास्ट चार्जर से चार्ज होती है जो box में इंक्लूड है। इसमें मैगसेफ चार्जिंग पोर्ट, थंडरबोल्ट 3 पोर्ट, यूएसबी 3 पोर्ट और 3.1 जेन पोर्ट मिलते हैं।

Macbook Air 13 इंच की कीमत

कीमत की बात की जाए तो आपको बता दें कि एप्पल ने मैकबुक एयर 13 इंच को ₹1,19,900 पर लॉन्च किए थे। इसका टॉप वेरिएंट 512 जीबी वाले स्टोरेज की कीमत ₹1,49,900 थी। अगर अब इस लैपटॉप को खरीदा जाए तो आपको ₹1,14,900 देने पड़ेंगे, इसके अलावा आपको इस डिवाइस को खरीदने पर बैंक ऑफर्स भी मिल सकते हैं। ये बात गौर करिएगा कि ये कीमत 256GB वेरिएंट की हैं। अगर आप 512 GB वेरिएंट खरीदते हैं तो आपको ₹1,44,900 चुकाने पड़ेंगे।

इसे भी पढ़ें: Jio Tag: जियो की ब्लुटूथ डिवाइस लॉन्च होने से Apple को मिलेगी टक्कर, जानें कीमत और ऑफर्स

Tags

Share this story