ओटीटी प्लेटफॉर्म से कंटेंट चुराने वाले हो जाए सावधान! शिकायत पर साइबर पुलिस ने धरपकड़ की शुरू

 
ओटीटी प्लेटफॉर्म से कंटेंट चुराने वाले हो जाए सावधान! शिकायत पर साइबर पुलिस ने धरपकड़ की शुरू

Netflix, Prime Video, Disney+ Hotstar जैसे लोकप्रिय ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर मौजूद कंटेंट मुफ़्त में पाने के लिए यूज़र्स आजकल तमाम तिकड़म भिड़ाते है ताकि आसानी से मनपसंद सीरीज़ या फिर फिल्म का लुफ्त लाभ वे उठा सके. ऐसा ही एक एप सतीश वेंकटेश्वरलू (Satish Venkateshwarlu) नाम के आईटी इंजिनियर ने Thop TV नाम से विकसित किया है, जो कई प्रसिद्ध ओटीटी प्लेटफॉर्म के कंटेंट को इस ऐप के जरिए 35 रुपए के मामूली सब्सक्रिप्शन की शुरुआत से यूज़र्स के लिए स्ट्रीम करता है.

हालांकि बीते दो वर्ष से इस एप को चला रहे सतीश को अब Thop TV पर पायरेटेड कंटेंट चलाना भारी पड़ गया है. दरअसल महाराष्ट्र की साइबर पुलिस ने सतीश को विभिन्न ओटीटी प्लेटफार्म और सैटेलाइट चैनलों से पायरेटेड कंटेंट को Thop TV मोबाइल एप्लिकेशन के जरिए स्ट्रीम करने की शिकायत पर गिरफ्तार किया है और अब मुंबई की एक अदालत ने उन्हें सात दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. पुलिस कार्यप्रणाली की जांच के लिए आगे बढ़ेगी.

WhatsApp Group Join Now

किसने की थी शिकायत?

जानकारी के मुताबिक, वायकॉम 18 मीडिया प्राइवेट लिमिटेड और अन्य ब्रॉडकास्टर ने अपनी शिकायत महाराष्ट्र साइबर क्राइम से की थी. ब्रॉडकास्टर ने शिकायत में कहा था कि उनकी बिना जानकारी और ऑथोराइजेशन के उनका कंटेंट वो इंजीनियर अपने ऐप पर प्रसारित कर रहा था. इस शिकायत के बाद ही ये गिरफ्तारी हो पाई.

आपको बता दें कि सोशल मीडिया के माध्यम से यूजर के बीच ये ऐप काफी पॉपुलर हो गया था. शिकायतकर्ताओं ने कहा है कि Thop Tv ऐप से उन्हें काफी राजस्व का नुकसान हुआ है. उनकी शिकायत के आधार पर साइबर पुलिस ने सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 की धारा 43, 66 और 66 बी, कॉपीराइट अधिनियम की धारा 63, और धारा 420 और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

टेक से जुडी तमाम खबरों की अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करें

बिना ओटीटी प्लेटफॉर्म की इजाज़त के करता था स्ट्रीम

गौरतलब है, Thop TV लगभग 2 साल पुराना ऐप है. यह Google Play पर उपलब्ध नहीं, बल्कि इसे ऑलाइन उपलब्ध APK के जरिए साइडलोड करना होता था. यह पूरी तरह से गैरकानूनी ऐप था, क्योंकि यह Netflix, Prime Video, Disney+ Hotstar, Voot समेत कई अन्य OTT प्लेटफॉर्म के कंटेंट को बिना ब्रॉडकास्टर्स की इजाजत के अनपे प्लेटफॉर्म पर दिखाता था.

ये भी पढ़ें: Amazon ने 61.5 हजार करोड़ में खरीदा MGM स्टूडियो, Netflix को मिलेगी टक्कर

Tags

Share this story