अपने कबाड़ में पड़े कूलर को बनाएं नया,अपनांए ये ट्रिक और खाएं ठण्डी हवा

 
अपने कबाड़ में पड़े कूलर को बनाएं नया,अपनांए ये ट्रिक और खाएं ठण्डी हवा

उत्तर भारत में पिछले कुछ दिनों में गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड दिए हैं. अब पंखे भी गर्म हवा देने लगे हैं. अब आपको जरूरत है ठंडी हवा देने वाले Cooler की. लेकिन गर्मी से निजात पाने के लिए आप नया कूलर नहीं खरीदना चाहते हैं तो हम आज आपको वो आसान तरीका बता रहें हैं जिससे आप अपने यहां पुराने कबाड़ में पड़े कूलर को एकदम नया कर सकते हैं.तो पढ़ना शुरू कीजिए पूरी रिपोर्ट -

पुराने कूलर को करें साफ

सबसे पहले अगर आपका कूलर प्लास्टिक का है तो उसे अच्छे से साफ करें. अगर लोहे का है तो उस पर पेंट कर लें. इससे कूलर की बॉडी तो मजबूत होगी साथ में कूलर में मौजूद गंदगी के साथ बैक्टीरिया भी खत्म हो जाएंगे. इसके साथ ही कूलर के पैड की घास को भी आप बदल लें.

अपने कबाड़ में पड़े कूलर को बनाएं नया,अपनांए ये ट्रिक और खाएं ठण्डी हवा
credit: amazon.in

मोटर की कराएं सर्विसिंग

कूलर को चालू करने से पहले इसके पंखे को चेक कर लें. अगर जरूरत पड़े तो सर्विसिंग जरूर करा ले. क्योंकि कई बार लंबे समय तक बंद रहने की वजह से पंखे की मोटर जाम हो जाती है. अगर आप जाम हुई मोटर को बिजली से चलाने की कोशिश करेंगे तो वो फूंक सकती है.

WhatsApp Group Join Now

देख लें कहीं से लीक तो नहीं

अगर कूलर की टंकी कहीं से लीक कर रही है तो दुकान से लाकर M-seal लगा दें. इससे कूलर की टंकी से निकलने वाला पानी बंद हो जाएगा. इसके साथ ही कूलर में पानी सप्लाई करने वाली पंप को चेक कर लें.अगर ये ठीक से काम नहीं कर रही तो बाजार से नई पंप खरीद कर कूलर में फिट कर लें . जब ये सब आप कर लेंगे तो आपका कूलर ठंडी ठंडी हवा देने के लिए तैयार हो जाएगा.

ये भी पढ़ें : Air Cooler: 250 रुपये से भी कम में ये कंपनी दे रही ब्रांडेड कूलर, जल्दी घर लाएं और पाएं गर्मी से राहत

Tags

Share this story