WhatsApp वेब से लैपटॉप में आराम से करें वीडियो काल, जानें क्या है सॉलिड तरीका

 
WhatsApp वेब से लैपटॉप में आराम से करें वीडियो काल, जानें क्या है सॉलिड तरीका

अगर आप अपने स्मार्टफोन से वीडियो कॉल कर के बोर हो गए हैं या फिर आप अपने लैपटॉप से वीडियो कॉल करना चाहते हैं तो ये सपना भी आपका अब साकार हो जाएगा, क्योंकि अब वाट्सएप वेब से जरिए ही आप आराम से अपने लैपटॉप पर वीडियो काल कर सकते हैं, जिसमें आपको वीडियो काल के लिए एक बड़ी स्क्रीम मिलेगी. साथ ही वॉयस भी एकदम क्लियर आएगी तो चलिए जानते हैं कि क्या है पूरा प्रोसेस...

वी़डियो कॉल करने के लिए सबसे पहले तो आपका लैपटॉप (How to make video call from laptop) विंडोज 10 और हाइयर (64-बिट वर्जन), विंडोज 10 और हाइयर (32-बिट वर्जन) या फिर मैक ओएस एक्स 10.10 और हाइयर होना चाहिए, क्योंकि इन लैपी में ही वाट्सएप वेब के जरिए आप काल कर सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now

लैपटॉप में ऐसे करें वीडियो या वॉयस काल

1. सबसे पहले आपको इंडिविजुअल चैट ओपन करना होगा जिससे आप वीडियो काल करना चाहते हैं.

2. फिर आपको वीडियो कॉल या वॉयस आइकन पर क्लिक करना होगा.

3. बस इसके बाद आप माइक्रोफोन आइकन पर क्लिक करके वीडियो काल कर लें.

वॉयस से वीडियो काल के लिए ऐसे करें स्विच

1. सबसे पहले आप काल के दौरान अपने माउस को कैमरा आइकन पर होवर करें.

2. फिर आपको कैमरा आइकन पर क्लिक करेना होगा.

3. अगर आपका कॉन्टेक्ट स्विच रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करता है तो आपका जारी वॉयस कॉल एक वीडियो कॉल में बदल जाएगी.

ये भी पढ़ें: फ्री बिजली चाहिए तो घर ले आएं पोर्टेबल सोलर जनरेटर, जानें कीमत और खासियत

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story