Phone Photograph Tricks: स्मार्टफोन से फोटो लेना आजकल हर किसी को काफी पसंद है. लोग घूमने के लिए जाते हैं तो खौसतार पर अपने साथ डीएसएलआर (DSLR) लेकर जाते हैं, ताकि अच्छी फोटो क्लिक हो सकें. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपका स्मार्टफोन किसी डीएसएलआर से कम नहीं है क्योंकि इसमें कई सारे ऐसे फीचर्स होते हैं जो कि लोगों को पता नहीं होते हैं, जिसके कारण उनकी फोटो कई बार खराब हो जाती है तो चलिए जानते हैं कि फोटो क्लिक करने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए…
फोटो क्लिक करने से पहले इन बातों का रखें ध्यान
1. स्मार्टफोन से फोटो लेते समय आपको मौसम और लाइटिंग के हिसाब से ही मोड सिलेक्ट करना चाहिए. आप अगर नाइट में फोटो क्लिक कर रहे हैं तो नाइट मोड चुने, अगर आउटडोर में हैं तो आउटडोर मोड चुनें.
2. फोटो लेने से पहले ध्यान रखें कि आप अपने कैमरे से लेंस अटैचमेंट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. ये किफायती होते हैं साथ ही साथ बेहतरीन फोटो क्लिक करने में भी मदद करते हैं.
3. फोटोग्राफी करने से पहले लाइटिंग का ख्याल रखना बेहद जरूर रखें क्योंकि लाइटिंग अगर सही रहती है तो आपको ज्यादा ताम-झाम करने की जरूरत नहीं पड़ती है. आप अगर आउटडोर में फोटोग्राफी करेंगे तो आपको अलग से लाइटिंग का इंतजाम करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. फोटो की क्वॉलिटी इससे बेस्ट रहेगी साथ ही साथ आपको एडिटिंग भी नहीं करनी पड़ेगी.
4. फोटो क्लिक करते समय आपको स्मार्टफोन के लिए ट्राइपॉड का इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि आप अगर एचडीआर मोड में फोटो ले रहे हैं तो हाथ स्टेबल रखने की जरूरत होती है जो कि जरूरी है, इससे आपकी फोटो हिलती नहीं है.
ये भी पढ़ें: इंतजार की घड़ियां हुई ख़त्म! आधे दाम में फ्लिपकार्ट पर मिल रहा गजब का स्मार्ट टीवी! जानें कीमत
Don’t Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट
Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट