Maxima smart watch: आजकल भारत में हर उम्र का व्यक्ति स्मार्टवॉच को खूब पसंद कर रहा है.और करे भी क्यों ना एक तो स्मार्टवॉच दिखने में आकर्षक होती है ऊपर से उसमें बहुत सारे शानदार फीचर्स दिए जाते है. इसलिए सस्ती और अच्छी और स्मार्ट वॉच बनाने वाली कंपनी मैक्सिमा (Maxima) ने इंडिया में अपनी नई स्मार्टवॉच मैक्स प्रो X1 लॉन्च करने की घोषणा कर दी है. अगर बात करें किफायती दामों की तो में ये नई स्मार्ट वॉच boAt और Noise जैसे घरेलू प्रतिद्वंद्वियों को टक्कर दे सकती है.
1,999 रुपए है कीमत
बता दें मैक्सिमा मैक्स प्रो X1 ‘मेड इन इंडिया’ की कीमत सिर्फ 1,999 रुपये है और ये तीन कलर – ब्लैक, पिंक और ग्रीन में उपलब्ध है. ग्राहक डिवाइस को ऑफिशियल
ये हैं खासियत
मैक्सिमा मैक्स प्रो एक्स1 में 1.4 इंच का IPS डिस्प्ले 240×280 पिक्सल रेजोल्यूशन और 500 निट्स ब्राइटनेस के साथ आता है. आईस्मार्टवॉच में एक ‘एडवांस्ड रियलटेक चिपसेट’ (RTL8762CK) शामिल है और ये पानी के प्रतिरोध के लिए 3ATM रेटिंग के साथ आता है.
इसकी बैटरी 10 दिनों तक चलने की बात कही जा रही है.जबकि ज्यादा इस्तेमाल करने पर छह दिनों तक रनटाइम की पेशकश करेगा.इसमें 30 दिनों का स्टैंडबाय टाइम देने की बात कही गई है.
पैकेज में एक सिलिकॉन स्ट्रैप (94×126 मिमी) और एक मैग्नेटिक चार्जर शामिल है. वॉच के दाईं ओर मेनू या वेक-अप स्क्रीन के ज़रिए से ब्राउज़ करने के लिए एक फिज़िकल बटन शामिल है.
मॉनिटर कर सकेंगे ब्लड ऑक्सीजन
इन दिनों ज़्यादातर स्मार्टवॉच के स्टैंडर्ड फीचर्स की तरह इस स्मार्टवॉच ब्लड ऑक्सीजन के लेवल (Spo2), स्लीप और हार्ट रेट मॉनिटर कर सकती है. मैक्सिमा मैक्स प्रो X1 में ‘मूड को हल्का रखने’ के लिए दो इन-बिल्ट गेम और आपके दैनिक एक्सरसाइज़ को ट्रैक करने के लिए कई स्पोर्ट्स मोड शामिल हैं. ग्राहक डिस्प्ले इमेज को परसनलाइज़ करने के लिए 100 से ज़्यादा क्लाउड-बेस्ड वॉच फेस में से भी चुन सकते हैं
यहां से खरीदें
आप इस स्मार्टवॉच को ऑफिशियल वेबसाइट या smart.maximawatches या पार्टनर चैनलों के ज़रिए से खरीद सकते हैं. नए मैक्सिमा मैक्स प्रो X1 में चौकोर आकार का डायल है, लेकिन ये अभी भी पुराने मेटल-बकल स्ट्रैप-ऑन मैकेनिज्म के साथ आता है. किफायती दामों में ये नई स्मार्ट वॉच boAt और Noise जैसे घरेलू प्रतिद्वंद्वियों को टक्कर दे सकती है.
ये भी पढ़ें : धमाकेदार ऑफर: होली से पहले ये कंपनी काफी सस्ते में दे रही है SmartWatch, जल्दी उठाएं फायदा