comscore
Saturday, April 1, 2023
- विज्ञापन -
HomeटेकMi X Series: लूट लो! शाओमी का 50 इंच स्मार्टटीवी बहुत सस्ते में मिल रहा, जानिए खासियत

Mi X Series: लूट लो! शाओमी का 50 इंच स्मार्टटीवी बहुत सस्ते में मिल रहा, जानिए खासियत

Published Date:

Mi X Series: हर किसी का ख्वाब होता है कि घर में एक बड़े स्क्रीन वाला स्मार्टटीवी होना चाहिए. शाओमी अब आपके सपनों को साकार करेगा. आपके बजट रेंज में ऑनलाइन वेबसाइट फ्लिपकार्ट बढ़िया डिस्काउंट में आपके लिए शाओमी का 50 इंच वाला स्मार्टटीवी लेकर आया है. इस स्मार्ट टीवी में अल्ट्रा एचडी 4K वीडियो सपोर्ट दिया गया है. साथ ही यह स्मार्ट टीवी डॉल्वी विजन और 30W Dolby Audio सपोर्ट के साथ आता है. यह स्मार्ट टीवी एंड्रॉइड (Google Assistant & Chromecast in-built) सपोर्ट के साथ आती है. इसमें अल्ट्रा एचडी 4K 3840 x 2160 पिक्सल सपोर्ट दिया गया है.

Mi X Series
Mi X Series

इसका साउंड आउटपुट 30W है, जबकि स्क्रीन रिफ्रेश रेट 60 Hz है. इस स्मार्ट टीवी को ई-कॉमर्स साइट Flipkart से आप खरीद सकते हैं. ये स्मार्ट टीवी 50 इंच स्क्रीन साइज में आता है.

Mi X Series की क्या है कीमत

आमतौर पर इस 50 इंच स्मार्ट टीवी के लिए 30 से 40 हजार रुपये खर्च करने होते हैं. लेकिन शाओमी X सीरीज स्मार्ट टीवी को मात्र 14 हजार रुपये में खरीदा जा सकता है. इस 50 इंच स्मार्ट टीवी की असल कीमत 44,999 रुपये है. इसे फ्लिपकार्ट पर 26 प्रतिशत छूट के बाद 32,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है.

Mi X Series
Mi X Series

एक्सचेंज ऑफर से मिलेगा डबल फायदा

स्मार्ट टीवी की खरीद पर 16,900 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है. अगर आपके पास कोई पुराना शाओमी या किसी दूसरी कंपनी का स्मार्ट टीवी है, तो उसे देकर 16,900 रुपये की छूट ले सकते हैं.

अमेरिकन एक्सप्रेस क्रेडिट कार्ड से EMI पर 2000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. फोन को नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन पर भी खरीदा जा सकेगा. इस तरह सारे डिस्काउंट ऑफर के बाद आप Xiaomi 50 इंच स्मार्ट टीवी को 14 हजार रुपये में खरीदा जा सकेगा.

इसे भी पढ़ें: Infinix Zero 5G: लूट मच गई! पूरे 28% डिस्काउंट पर मिल रहा है 50MP कैमरे वाला धांसू फोन, जानें कीमत

Arpit Omer
Arpit Omerhttp://hindi.thevocalnews.com
अर्पित ओमर The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि बिज़नेस, टेक्नोलॉजी और पॉलिटिक्स में है. इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी (MJMC) जर्नलिज्म की पढ़ाई लखनऊ यूनिवर्सिटी से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Monalisa ने चमचमाती साड़ी पहन ‘देसी गर्ल’ पर लगाए गजब ठुमके, वीडियो देख पतली कमर पर अटकी फैंस की निगाहें

मोनालिसा (Monalisa) भोजपुरी इंडस्ट्री की क्वीन मानी जाती हैं. सोशल मीडिया...