Google को टक्कर देने आ रहा Microsoft का नया सर्च इंजन! ChatGPT की मदद से होगा कमाल, जानें डिटेल्स

 
Google को टक्कर देने आ रहा Microsoft का नया सर्च इंजन! ChatGPT की मदद से होगा कमाल, जानें डिटेल्स

Microsoft जल्द ही चैटGPT की मदद से अपना सर्च इंजन लेकर आने वाला है. इसका सीधा कम्पटीशन गूगल के सर्च इंजन से होगा जो काफी लोकप्रिय है. आज हर कोई गूगल पर निर्भर है. कुछ भी इन्फॉर्मेशन सर्च करने के लिए लोग गूगल की मदद लेते हैं. बाजार में अभी तक कोई दूसरा सर्च इंजन नहीं टिक पाया है.

ऐसे में माइक्रोसॉफ्ट के लिए बड़ी चुनौती है. चैटजीपीटी एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जो गूगल से भी तेज काम करती है और तेज रिजल्ट देती है. इसकी मदद से माइक्रोसॉफ्ट ने बिंग नाम से सर्च इंजन को और मजबूत बनाने के बारे में सोचा है. इसकी मदद से आपको सर्च के सभी परिणाम क्विक मिलेंगे.

WhatsApp Group Join Now

Microsoft का ChatGPT क्या है?

नया सर्च इंजन बनाने के लिए माइक्रोसॉफ्ट बहुचर्चित आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ChatGPT का इस्तेमाल करेगा. OpenAI के ChatGPT का इस्तेमाल कर Microsoft अपने सर्च इंजन Bing का एक वर्जन लॉन्च करेगा. एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि माइक्रोसॉफ्ट नए फीचर्स को मार्च के अंत तक जारी कर सकता है. इसका प्लान इमेज-जनरेशन सॉफ्टवेयर को Bing में ऐड करने का है.

Google को टक्कर देने आ रहा Microsoft का नया सर्च इंजन! ChatGPT की मदद से होगा कमाल, जानें डिटेल्स
chatgpt

ChatGPT को भी सर्च इंजन बिंग में ऐड करने की बात सामने आ रही है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी OpenAI को माइक्रोसॉफ्ट साल 2019 से सपोर्ट कर रहा है. कंपनी ने इसके लिए 1 बिलियन डॉलर की फंडिंग भी दी है. OpenAI ने ChatGPT चैटबोट क्रिएट किया है. इसको पब्लिक में टेस्टिंग के लिए भी उपलब्ध करवा दिया गया है. अब गूगल को टक्कर देने की तैयारी माइक्रोसॉफ्ट ने कर ली है.

इसे भी पढ़ें: Honor 80 Pro: Magic OS पर चलने वाले 5G फोन की हुई एंट्री, 160MP कैमरे से मिलेगी बिंदास फोटो, जानें कीमत

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story