24 जून को Windows 11 होगा लॉन्च, जानें क्या हो सकता है बदलाव

 
24 जून को Windows 11 होगा लॉन्च, जानें क्या हो सकता है बदलाव

माइक्रोसॉफ्ट 24 जून को आयोजित प्रेस इवेंट में अपना नया विंडोज़ 11 लॉन्च करने जा रहा है और इस नए विंडोज की लॉन्चिंग इवेंट में माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ और चेयरमैन सत्य नडेला और चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर पैनोस पनाय दोनों के मौजूद होने की खबर है. बतादें ये इवेंट 24 जून को सुबह 11 बजे, भारतीय समय के मुताबिक रात करीब साढ़े आठ बजे आयोजित किया जाएगा. लॉन्च से पहले विंडो 11 की कुछ डिटेल्स सामने आई हैं.

बदल सकता है टास्क बार

रिपोर्ट के मुताबिक इसमें सबसे बड़ा बदलाव टास्कबार का हो सकता है. इसे अब सेंटर में किया जा सकता है, और इसमें एक नया स्टार्ट बटन और मेन्यू है. स्टार्ट मेन्यू बिना लाइव टाइल्स के है और इसमें पिन्ड ऐप्स, रिसेंट फाइल्स और विंडोज 11 डिवाइसेज के लिए क्विक शट डाउन/रीस्टार्ट बटन दिया गया है.

WhatsApp Group Join Now

हो सकते हैं ये बदलाव

Windows 11 का कोडनेम Sun Valley हो सकता है. इसमें कई तरह के बदलाव किए गए हैं, जैसे इसमें एक नया स्टार्ट मेन्यू, राउंडेड कॉर्नर्स मिलेंगे. Windows 11 में डार्क मोड के लिए सपोर्ट मिल सकता है. इसमें स्टार्ट मेन्यू, फाइल एक्सप्लोरर, कॉन्टेक्स्ट मेन्यू जैसे UI के मेन एलिमेंट्स को राउंडेड कॉर्नर्स के साथ दिया जा सकता है. नए अपडेट के साथ विंडोज का नया लोगो भी आ सकता है. हाल ही में XDA Developers के तहत पता चला है कि ये ब्लू माइक्रोसॉफ्ट लोगो है.

इन्हें मिल सकता है अपडेट

बता दें कि Windows 11 को केवल Windows 10 यूजर्स के लिए ही नहीं बल्कि Windows 7 और Windows 8.1 यूजर्स के लिए भी फ्री अपग्रेड के तौर पर दिया जा सकता है. माइक्रोसॉफ्ट ने पहले भी Windows 10 का Windows 7 और Windows 8 यूजर्स को फ्री अपग्रेड दिया था.

ये भी पढ़ें: Google Meet को मिलेगा न्यू अपग्रेड, जानिए पहले के मुकाबले कितना बेहतर होगा एक्सपीरियंस

Tags

Share this story