Mini Air Cooler: मिनटों में कमरे को ठंडा करने वाला आ गया मिनी कूलर, जानें खूबी

 
Mini Air Cooler: मिनटों में कमरे को ठंडा करने वाला आ गया मिनी कूलर, जानें खूबी

Mini Air Cooler: अक्सर लोग महंगे प्रोडक्ट की चकाचौंध में फंस जाते हैं और फिर घर में बिजली बिल भी ज्यादा आने लगता है. ये आपके बिजली के बिल को भी बचाने में काफी हद तक मदद देगा. जैसा इसका नाम है वैसा इसका काम है. आप इसे आसानी सड़ कहीं भी उठाकर रख सकते हैं. ये देखने में छोटा है और इसका वजन भी बाकी एसी की तुलना में काफी कम है. हम बात कर रहे हैं पोर्टेबल मिनी एसी की जोकि चुटकियों में आपके कमरे को ठंडा कर देगा. कूलर और पंखे की यदि बात करें तो इन एप्लायंसेज से आपके घर के हर कोने में हवा मिलनी मुश्किल हो जाती है. तो ऐसे में कूलर और पंखे के बजाए ये पोर्टेबल मिनी एसी आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है.

ये एसी भले दिखने में छोटा लगता है लेकिन दमदार होता है. अक्सर लोग महंगे प्रोडक्ट की चकाचौंध में फंस जाते हैं और फिर घर में बिजली बिल भी ज्यादा आने लगता है. ये आपके बिजली के बिल को भी बचाने में काफी हद तक मदद देगा.

Mini Air Cooler की क्या है खूबी

इसमें एडवांस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है जो इसे खास बनाता है. हर किसी को गर्मी में एक ऐसा एयर कंडीशनर चाहिए जो सस्ता भी हो और टिकाऊ भी हो. कुछ ऐसा ही ऑप्शन आज हम आपके लिए लेकर आए हैं. इसकी कीमत 500 रुपए से शुरू होकर करीब 2000 रुपए तक जाती है. ये कमाल का मिनी पोर्टेबल एयर कंडीशनर ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से खरीदा जा सकता है.

WhatsApp Group Join Now

मिनी एसी आइस में बहुत ही कमाल की कूलिंग देता है. जो लोग ऑफिस में काम करते हैं और ऑफिस टेबल को छोड़कर नही जा सकते उनके लिए ये मिनी एसी सबसे ज्यादा काम का है. ये देखने में छोटा है और इसका वजन भी बाकी एसी की तुलना में काफी कम है. अगर आप ज्यादा ठंडक चाहते हैं तो आप ड्राई आइस का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: Ecovacs Deebot N8+ वैक्यूम कलीनर से मिलेगी गजब की सफाई, झाड़ू-पोछा की झंझट से पाएं छुटकारा, जानें कीमत

Tags

Share this story