Mini LED Bulb: ये सस्ता सा छुटंकू बल्ब है बड़े काम का! आपके घर को कर देगा रोशन, तुरंत चेक करें दाम

 
Mini LED Bulb: ये सस्ता सा छुटंकू बल्ब है बड़े काम का! आपके घर को कर देगा रोशन, तुरंत चेक करें दाम

Mini LED Bulb: आम तौर पर घर सजाने में लाइट्स किसी भी दूसरे प्रॉडक्ट्स से अधिक इस्तेमाल की जाती है। चाहे घर पुराना ही क्यों ना हो, लाइट्स आपके घर को एक अलग रंग-रूप दे देती हैं। ऐसे में अगर आपको साइज में छोटा लेकिन बेहद सस्ता एक ऐसा LED बल्ब मिल जाए जो बिजली भी बचाए और आपके घर को रोशन कर दे तो बात ही क्या! ऐसा ही एक छुटंकू बल्ब मार्किट में उपलब्ध है जो की बड़ी ही कम कीमत में आप खरीद सकते है । यह Mini LED Bulb आपको इमरजेंसी कंडीशन में मदद करेगा।

आप इसे किसी भी USB पोर्ट में लगा कर लगातार इस्तेमाल कर सकते है। इसके लिए आप को बिजली की जरूरत नहीं होती है, ये बल्ब USB पोर्ट के साथ आता है जिन्हें आप कही भी इस्तेमाल कर सकते है जैसे की वाशरूम, किचन, या घर के किसी भी कोने में इस्तेमाल कर सकते है । आइए जानते है इस मिनी एलईडी बल्ब की कीमत और कैसे करें इसका इस्तेमाल।

WhatsApp Group Join Now

Mini LED Bulb Price

Mini LED Bulb को आप मात्र 33 रुपए की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते है । ये प्रोडक्ट किसी भी ई-कॉमर्स पर आसानी से मिल जाएगा । इन एलईडी लाइट्स की कीमत अलग अलग वेरिएंट के लिए अलग अलग रेट है । आप इसका इस्तेमाल नाईट लैम्प की तरह भी कर सकते है. मिनी एलईडी बल्ब को यूज करने के लिए आपको 5V के USB डिवाइस की जरूरत होगी ।

Mini LED Bulb Uses

आप इसे पॉवर बैंक, मोबाइल चार्जर, कंप्यूटर या लैपटॉप किसी से भी कनेक्ट करके इसे जला सकते है। ये लाइट्स बहुत छोटी सी होती है और कॉम्पैक्ट होती है । इसलिए इन्हें यूज करना और इसे कही भी ले जा सकते है अपने साथ, कैरी करना भी बहुत आसान होता है ।

हालाँकि, आप इसे इमरजेंसी लाइट्स के तौर पर भी किया जा सकता है। बिजली कटने पर अगर आप इमरजेंसी लाइट्स नहीं है तो भी ये आपके काम आएगी । आप इसे पॉवर बैंक से कनेक्ट करके घर में उजाला कर सकते है. वही आप घूमने जाए तो इसे ज़रूर कैरी करे बहुत ही काम का डिवाइस हो सकता है ये. इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको सिर्फ एक पॉवर बैंक चाहिए होगा, जो की घर से बाहर घूमने जाते है तो लोगो के पास होता है.

इसे भी पढ़े: Rechargeable LED Bulbs लगाएं और बिजली के बिल से पाएं छुटकारा, जानें क्या है कीमत

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story