MIUI 14 Update: शाओमी जल्द अपने यूजर्स को नए सॉफ्टवेयर के लिए देगा अपडेट, जानिए खूबी

 
MIUI 14 Update: शाओमी जल्द अपने यूजर्स को नए सॉफ्टवेयर के लिए देगा अपडेट, जानिए खूबी

MIUI 14 Update: शाओमी ने एमआई, पोको और रेडमी के चुनिंदा स्मार्टफोन के लिए नया सॉफ्टवेयर अपडेट पेश किया है. इस सॉफ्टवेयर में पहले से मुताबिक कई बदलाव के साथ आया है. शाओमी ने उन मोबाइल फोन की लिस्ट जारी कर दी है जिनमें एंड्रॉइड 13 बेस्ड एमआईयूआई 14 का अपडेट कंपनी जल्द देने जा रही है. नए यूआई के साथ शाओमी के फोन के बीच तेजी से फाइल शेयरिंग) ऑन-डिवाइस टेक्स्ट रिकग्निशन, बड़े फोल्डर और सिस्टम स्पेस को ऑप्टिमाइज़ करने के लिए बहुत कम इस्तेमाल होने वाले ऐप्स का कंप्रेशन जैसे फीचर्स भी मिलेंगे. कंपनी ने तीन तगड़े स्मार्टफोन पेश किए हैं.

इसमें शाओमी 13, शाओमी 13 Pro और शाओमी 13 लाइट शामिल है. इन तीनों लेटेस्ट मॉडल में आपको एंड्रॉइड 13 बेस्ड एमआईयूआई 14 का सपोर्ट मिलेगा. नए अपडेट में लोग शाओमी के फोन से जल्दी फाइल ट्रांसफर कर पाएंगे. ये अपडेट मार्च महीने से लोगों को मिलना शुरू हो जाएगा. करीब 19 ऐसे स्मार्टफोन हैं जिनमें एमआईयूआई 14 का अपडेट लोगों को मिलेगा. इसमें शाओमी और रेडमी सीरीज के स्मार्टफोन शामिल हैं.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/miuiIND/status/1630067054853120000?s=20

MIUI 14 Update किस स्मार्टफोन में मिलेगा

शाओमी 12टी प्रो, 12टी, 12 प्रो, 12, शाओमी 12X, 12 लाइट, शाओमी 11T प्रो, 11टी, एमआई 11 अल्ट्रा, 11आई, एमआई 11, 11 लाइट 5जी एनई, 11 लाइट 5जी, 11 लाइट, रेडमी नोट 11 प्रो+ 5जी, रेडमी 10 प्रो, नोट 10 प्रो और रेडमी10 5जी शामिल है. शाओमी के अनुसार MIUI 14 पहले से कहीं ज्यादा हल्का है. MIUI 13 की तुलना में ये अधिक उपलब्ध मेमोरी के लिए कम सिस्टम मेमोरी बनाने की जगह लेता है. नए सॉफ्टवेयर स्किन को 1 मार्च 2023 तक 18 से अधिक डिवाइसों में रोल आउट कर दिया जाएगा.

MIUI 14 Update: शाओमी जल्द अपने यूजर्स को नए सॉफ्टवेयर के लिए देगा अपडेट, जानिए खूबी
MIUI 14 Update

इसमें अधिक टैबूलर आइकन और वॉलपेपर का एक नया सेट है. जैसे ही आप नए UI में अपडेट होते हैं, उम्मीद करें कि कुछ स्टोरेज खाली हो जाएगा. इसमें यूजर अपनी इच्छा के अनुसार होम स्क्रीन को रिअरेंज कर सकते हैं. इसमें ऐप्स सिंक का फीचर भी है जिसका मतलब है कि अगर आप अपने फोन पर नोट्स ऐप में काम कर रहे हैं, तो आप अपने शाओमी पैड पर उसी पेज से शुरू कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: Flipkart Offer: होली आते ही Nothing Phone 1 और Stick पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, जानिए कितनी है छूट

Tags

Share this story