Mivi Earbuds: 60 घंटे के बैटरी बैकअप के साथ आ गया मिवी ईयरबड्स, जानें खूबी

Mivi Earbuds: ये ईयरबड्स बहुत ही शानदार आवाज़ देता है. इसमें एक गेम मोड भी मिलता है. इसमें 50ms तक की लो लैटेंसी है जो कि गेमिंग के लिए है. इसमें ‘Starry Night Effect’ है जो कि चार्जिंग केस के साथ मिलता है. मिवी का यह बड्स मैटालिक फिनिश के साथ आता है. ये डुअल माइक का सपोर्ट है जिसे लेकर कंपनी ने बेस्ट कॉलिंग और साउंड क्वालिटी का दावा किया है. Mivi K7 TWS के साथ एआई आधारित न्वाइज कैंसिलेशन (ENC) सिस्टम मिलता है. इसके अलावा इसमें ऑडियो कोडेक AAC और SBC का सपोर्ट है. अगर आप गेम खेलने और म्यूजिक सुनने के शौक़ीन हैं तो आपके लिए Mivi एक जबरदस्त ईयरबड्स लेकर आया है.
इसके साथ 60 घंटे का बैटरी बैकअप मिलता है. इसमें टाइप सी चार्जिंग है. प्रत्येक बड्स में 40mAh की बैटरी दी गई है. इसमें ब्लूटूथ 5.3 है जिसकी रेंज 10 मीटर है. साथ ही 13mm का ड्राइवर है जिसे लेकर कंपनी ने शानदार बास का दावा किया है.
Mivi Earbuds के क्या हैं फीचर्स
इसके साथ एआई आधारित न्वाइज कैंसिलेशन (ENC) सिस्टम मिलता है. इसके अलावा इसमें ऑडियो कोडेक AAC और SBC का सपोर्ट है. Mivi K7 TWS में 50ms तक की लो लैटेंसी है जो कि गेमिंग के लिए है. इसमें एक गेम मोड भी मिलता है. ये वाटर प्रूफ भी है. Mivi K7 TWS ईयरबड्स को आईओएस और एंड्रॉयड दोनों पर इस्तेमाल किया जा सकता है. ये कंपनी का मेड इन इंडिया प्रोडक्ट है.
ईयरबड्स की क्या है कीमत
इसमें ब्लूटूथ 5.3 है जिसकी रेंज 10 मीटर है. Mivi K7 TWS में 13mm का ड्राइवर है जिसे लेकर कंपनी ने शानदार बास का दावा किया है. ईयरबड्स की कीमत 1,499 रुपये रखी गई है. इसके साथ कंपनी ने स्लिक और इलेजेंट डिजाइन दी है. इसको पांच कलर्स में पेश किया गया है जिनमें ब्लैक, बिज, पिंक, ब्लू और ग्रीन कलर शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें: Moto G52 Offer: लूट लो! पूरे 5 हजार रूपए डिस्काउंट में मिल रहा मोटोरोला का ये स्टाइलिश फोन, जानें कीमत