Mivi Fort S200: दमदार बूफर के साथ आ गया होम थियेटर, धमक के साथ मिलेगा दमदार साउंड, जानिए कीमत

 
Mivi Fort S200: दमदार बूफर के साथ आ गया होम थियेटर, धमक के साथ मिलेगा दमदार साउंड, जानिए कीमत

Mivi Fort S200: अब पार्टी करने के लिए बाहर भटकना नहीं पड़ेगा. Mivi एक बेहतरीन साउंडबार लेकर आई है. साउंडबार और वूफर दोनों पर फ्रंट में कंपनी की ब्रांडिंग है. साउंडबार के पीछे की ओर की ओर सभी तरह के पोर्ट मिलते हैं जिनमें एक एचडीएमआई पोर्ट भी है. इसके साथ एक रिमोट भी मिलता है जिसकी मदद से आप साउंडबार के मोड और ट्यून को बदल सकते हैं. बिल्ड क्वॉलिटी फैंसी और अच्छी है. BASS और ट्यून आदि को रिमोट के जरिए कंट्रोल किया जा सकेगा. ओवरऑल मिवी Fort S200 की डिजाइन कॉम्पैक्ट और अच्छी है. मिवी Fort S200 के साथ 32GB पेन ड्राइव का भी सपोर्ट है यानी आप पेन ड्राइव के जरिए भी म्यूजिक प्ले कर सकते हैं.

मिवी Fort S200 के साथ 165mm का स्पीकर दिया गया है जिसने हमने निराश नहीं किया. मिवी Fort S200 में AUX, Coaxial, ब्लूटूथ, USB, OPT और HDMI TV का सपोर्ट है. ये पूरी तरह से मेड इन इंडिया साउंडबार है. इसके साथ अलग से सबवूफर भी मिलता है. मिवी Fort S200 का कुल साउंड आउटपुट 200W है.

WhatsApp Group Join Now

Mivi Fort S200 की क्या है कीमत

इसकी कीमत 9,999 रुपये रखी गई है. इसकी बिक्री कंपनी की वेबसाइट और फ्लिपकार्ट से हो रही है. ये पूरी तरह से मेड इन इंडिया साउंडबार है. इसके साथ अलग से सबवूफर भी मिलता है. मिवीFort S200 का कुल साउंड आउटपुट 200W है. इसके साथ रिमोट भी मिलेगा जिसमें इक्विलाइजर का सपोर्ट है.

रिमोट के अलावा आप मैनुअल तौर पर भी मिवी Fort S200 को कंट्रोल कर सकेंगे. मिवी Fort S200 के साथ 2.1 चैनल सिस्टम है. इसके साथ क्रिस्टल वाले वाला टच कंट्रोल मिलता है और अलग से सबवूफर मिलता है. आप साउंडबार को अलग से इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन वूफर का मजा आपको सबवूफर से कनेक्ट करने के बाद ही मिलेगा.

इसे भी पढ़ें: Smartphone Under 15K: 50MP कैमरे के साथ Samsung, iqoo, Moto और Poco में कौन है बेहतर? जानें डिटेल्स

Tags

Share this story