Mivi K7 TWS: बहुत सस्ते दाम में लॉन्च हुआ गेमिंग ईयरबड्स, लगाते ही चले जाएंगे रियल वर्ल्ड में; जानें कीमत

 
Mivi K7 TWS: बहुत सस्ते दाम में लॉन्च हुआ गेमिंग ईयरबड्स, लगाते ही चले जाएंगे रियल वर्ल्ड में; जानें कीमत

Mivi K7 TWS: अगर आप गेम खेलने और म्यूजिक सुनने के शौक़ीन हैं तो आपके लिए Mivi एक जबरदस्त ईयरबड्स लेकर आया है. ये ईयरबड्स बहुत ही शानदार आवाज़ देता है. इसमें एक गेम मोड भी मिलता है. इसमें 50ms तक की लो लैटेंसी है जो कि गेमिंग के लिए है. इसमें ‘Starry Night Effect' है जो कि चार्जिंग केस के साथ मिलता है. मिवी का यह बड्स मैटालिक फिनिश के साथ आता है. इसमें डुअल माइक का सपोर्ट है जिसे लेकर कंपनी ने बेस्ट कॉलिंग और साउंड क्वालिटी का दावा किया है.

इसके साथ 60 घंटे का बैटरी बैकअप मिलता है. इसमें टाइप सी चार्जिंग है. प्रत्येक बड्स में 40mAh की बैटरी दी गई है. इसमें ब्लूटूथ 5.3 है जिसकी रेंज 10 मीटर है. साथ ही 13mm का ड्राइवर है जिसे लेकर कंपनी ने शानदार बास का दावा किया है. इसके साथ एआई आधारित न्वाइज कैंसिलेशन (ENC) सिस्टम मिलता है. इसके अलावा इसमें ऑडियो कोडेक AAC और SBC का सपोर्ट है.

WhatsApp Group Join Now

Mivi K7 TWS की क्या है कीमत

ईयरबड्स की कीमत 1,499 रुपये रखी गई है. इसके साथ कंपनी ने स्लिक और इलेजेंट डिजाइन दी है. इसको पांच कलर्स में पेश किया गया है जिनमें ब्लैक, बिज, पिंक, ब्लू और ग्रीन कलर शामिल हैं. इसमें ब्लूटूथ 5.3 है जिसकी रेंज 10 मीटर है. Mivi K7 TWS में 13mm का ड्राइवर है जिसे लेकर कंपनी ने शानदार बास का दावा किया है.

ईयरबड्स के क्या हैं फीचर्स

ईयरबड्स को आईओएस और एंड्रॉयड दोनों पर इस्तेमाल किया जा सकता है. ये कंपनी का मेड इन इंडिया प्रोडक्ट है. इसके साथ एआई आधारित न्वाइज कैंसिलेशन (ENC) सिस्टम मिलता है. इसके अलावा इसमें ऑडियो कोडेक AAC और SBC का सपोर्ट है. इसमें 50ms तक की लो लैटेंसी है जो कि गेमिंग के लिए है. इसमें एक गेम मोड भी मिलता है. ये वाटर प्रूफ भी है.

इसे भी पढ़ें: Vivo T2 Series: 64MP कमरे के साथ Xiaomi को पछाड़ने आ गया वीवो का दमदार फोन, जानें कीमत

Tags

Share this story