Mobile नेटवर्क की समस्या होगी खत्म, इन टिप्स को करें फॉलो और पाएं धांसू स्पीड

 
Mobile नेटवर्क की समस्या होगी खत्म, इन टिप्स को करें फॉलो और पाएं धांसू स्पीड

Mobile चलाने वाले अक्सर नेटवर्क की परेशानी से जुझते रहे हैं. आप भी इसी समस्या को झेल रहे हैं तो आपको अब बिल्कुल भी चिंता नहीं करनी चाहिए. आज हम आपको बताने वाले हैं ऐसे टिप्स जिनको अपनाकर आप भी घर में धांसू स्पीड पा सकते हैं. इसके साथ ही आपको फिर कभी मोबाइल नेटवर्क कि समस्या नहीं होगी. दरहसल कई सारे mobile यूजर्स कि शिकायत पर नेटवर्क सर्विस प्रोवाइडर ने अब इसका समाधान निकाल लिया है. ये है वाई फाई कॉलिंग. जी हां दरहसल इस सेटिंग के बारे में अभी भी कई लोग अनभिग्य हैं. लेकिन अब आप वाई फाई कॉलिंग के जरिए मोबाइल नेटवर्क कि समस्या से निजात पा सकते हैं.

ऐसे करें mobile में सेटिंग चेंज

दरहसल वाई Wifi Calling एक ऐसा ऑप्शन है जिसे ऑन करके आप फोन के नेटवर्क नहीं आने की स्थिति में इस्तेमाल कर सकते हैं. लेकिन इसे इस्तेमाल करने से पहले आपको ये सुनिश्चित करना भी बहुत जरूरी है कि आप WiFi एरिया में रहें. अगर आप वाई फाई जोन में नहीं हैं तो ये सेटिंग काम नहीं करेगी. iPhone में WiFi Calling ऑन करने के लिए आपको सबसे पहले Settings में जाना होगा. इसके बाद आप 'Mobile Data' में जाएं. यहां आपको Wifi Calling में जाना होगा और इसके बाद Wi-Fi Calling on This iPhone को On करना होगा.

WhatsApp Group Join Now
Mobile नेटवर्क की समस्या होगी खत्म, इन टिप्स को करें फॉलो और पाएं धांसू स्पीड
Image Credit- Jagran josh

वहीं दूसरी ओर Android Users को भी सेटिंग्स में जाकर Network and Internet के ऑप्शन में जाना होगा. यहां आपको WiFi Prefrence का ऑप्शन मिलेगा. यहां आपको Advance पर क्लिक करना होगा. Samsung के स्मार्टफोन में Settings में जाना होगा और उसके बाद Connections में जाकर WiFi Calling ऑन करनी होगी. हालांकि WiFi Calling का ऑप्शन सिर्फ स्मार्टफोन में ही मिलता है. अगर आप फीचर फोन इस्तेमाल करते हैं तो WiFi Calling का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे.

यह भी देखें: U&I दे रहा है 40 घंटे गाने सुनने का सुनहरा मौका, वो भी केवल 2199 रुपए में, अभी देखिए इस बेहतरीन ऑफर को

Tags

Share this story