Mobile Tips: मोबाइल का रेडिएशन चेक कर खुद को रखें सुरक्षित, जानें क्या है इसका आसान तरीका

 
Mobile Tips: मोबाइल का रेडिएशन चेक कर खुद को रखें सुरक्षित, जानें क्या है इसका आसान तरीका

Mobile Tips: आज के समय में हर कोई मोबाइल का इस्तेमाल करता है. इसका इस्तेमाल अच्छे के लिए भी हो रहा है और बुरे के लिए भी होता है. मगर हर कोई खुद को मोबाइल से सुरक्षित रखना चाहता है. मोबाइल रखने के कई फायदे होते हैं लेकिन इसके कुछ नुकसान भी हैं.

मोबाइल से निकलने वाले रेडिएशन के बारे में शायद आपने सुना हो. मोबाइल खरीदते समय हम फीचर्स पर ध्यान देते हैं लेकिन रेडिएशन की बात शायद ही कोई करता हो. आज हम आपको बताएंगे कि मोबाइल का रेडिएशन कैसे पता करते हैं.

ये है बेस्ट Mobile Tips

US के फेडरल कम्यूनिकेशन्स कमीशन (FCC) ने SAR का एक लेवल तय किया है. SAR वैल्यू को एक नंबर के जरिए पता किया जा सकता है. स्मार्टफोन कंपनियां SAR रेटिंग को बॉक्स के साथ आने वाले यूजर मैन्युअल के साथ लिखकर देती है. मगर लोग इस पर ध्यान नहीं देते हैं.

Mobile Tips: मोबाइल का रेडिएशन चेक कर खुद को रखें सुरक्षित, जानें क्या है इसका आसान तरीका

कैसे चेक करें रेडिएशन

किसी भी डिवाइस का SAR लेवल 1.6 W/KG होना चाहिए. मगर आप इसे मैन्युअल तरीके से जरूर चेक कर लें. अगर आप मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं तो उसका मैनुअल जरूर मिस किया होगा. अगर ऐसा है तो आपको '*#07#'. डायल करके SAR लेवल चेक कर लेना चाहिए. जब इसका आंसर आएगा तो आपको स्क्रीन पर 1.6 W/KG दिखेगा तो आप समझ जाना कि आपके मोबाइल का SAR यानी रेडिएशन लेवल पर आ गया है. अब आपको मोबाइल बदलना चाहिए.

WhatsApp Group Join Now

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, रेडिएशन शरीर के लिए काफी हानिकारक होता है. इससे दिमाग पर असर होता है और हृदय पर भी इसका गंभीर असर होता है. दिल की धड़कन इससे अनियमित हो जाती है और दिमाग भी अस्थिर हो जाता है. कैंसर, आर्थराइटिस, अल्जाइमर और हार्ट डिसीजेस का रिस्क भी इससे बढ़ता है. आपको अपने मोबाइल का SAR जरूर चेक करते रहना चाहिए.

इसे भी पढ़ें: SWOTT Earbuds: अब नॉनस्टॉप 6 घंटे म्यूजिक बजेगा, सस्ते ईयरबड्स जानें कहां मिलेगा

Tags

Share this story