{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Moonwalkers Shoes: अब बाइक की रफ्तार से दौड़ेंगे आप! जानें इन जूतों की खासियत

 

Moonwalkers Shoes: अक्सर आपने सुना होगा कि पैदल चलना सेहत के लिए लाभदायक होता है. अब आपको पैदल चलने की नहीं बल्कि दौड़ने की आदत हो जाएगी. दरअसल ऐसे जूते आ गए हैं बाजार में जो आपके चलने की रफ्तार को 10 गुना बढ़ा देंगे. ये कोई आम जूते नहीं हैं, इसे पहनकर चलने से आपको लगेगा जैसे कोई बाइक में बैठे हों.

एक ऐसा स्मार्ट जूता मार्केट में आया है, जो आपकी स्पीड को 10 गुना बढ़ा देगा. यानी इस जूते को पहनते ही आप रोड पर सिर्फ चलेंगे नहीं बल्कि किसी गाड़ी की तरह दौड़ने लगेंगे. हालांकि ये जूते काफी महंगे हैं.

Moonwalkers Shoes की क्या है कीमत

इसके नाम से ही पता चल रहा है कि ये बेहद खास किस्म के जूते होंगे. इसे Shift Robotics ने तैयार किया है. इसकी शुरुआती कीमत 1099 डॉलर (लगभग 91,100 रुपये) है. फिलहाल कंपनी इसके लिए फंड इकट्ठा कर रही है. इसकी मदद से यूजर्स 11Kmph की रफ्तार से चल सकते हैं. इनकी एवरेज रेंज 10.5 किलोमीटर की है. 

ये बिलकुल नया प्रोडक्ट है, जिसे दुनिया का सबसे फास्ट शूज कहा जा सकता है. इसको यूजर्स अपने रेगुलर शूज या फ्लोटर्स के ऊपर पहन सकते हैं. इन शूज में इलेक्ट्रिक ब्रेक भी लगे हैं. इन ब्रेक्स को पैरों की स्पेसिफिक मूव के हिसाब से डिजाइन किया गया है. इसमें आपको चार्जिंग पोर्ट और पावर बटन जैसे फीचर्स भी शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें: Nothing Phone 1 की मची लूट! फ्लिपकार्ट की डील में मिल रही भारी छूट, जानें डिटेल्स

Don't Miss : खेल और T20 World Cup 2022 के ताज़ा अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट