भारतीयों के बीच लोकप्रिय हुआ Clubhouse एप, लाख से ज़्यादा लोगों ने किया डाउनलोड

 
भारतीयों के बीच लोकप्रिय हुआ Clubhouse एप, लाख से ज़्यादा लोगों ने किया डाउनलोड

ऑडियो-चैट पर आधारित सोशल नेटवर्किंग ऐप क्‍लब हाउस (Clubhouse) इंडिया के एंड्राइड (Android ) पर लॉन्च होने के पांच दिन के अंदर ही एक लाख से ज्यादा डाउनलोड्स मिले है. ऐप एनालिटिक्स प्लेटफॉर्म सेंटर टॉवर के अनुसार क्लबहाउस इंडिया 21 मई को एंड्राइड पर लॉन्च हुआ था और 25 मई तक इसके 1.03 लाख डाउनलोड गूगल प्लेस्टोर से हो गए.

यदि IOS के डाउनलोड्स को भी जोड़ लिया जाए तो यह संख्या दो लाख से ज्यादा होती है. जबकि दुनियाभर में इसे अब तक दो मिलियन से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके है.

क्या है क्लबहाउस ऐप?

अन्य ऐप्स की तरह क्लबहाउस भी एक चैटिंग ऐप है. इसमें यूजर्स को चैटिंग के लिए ऑडियो का ऑप्शन मिलता है. इसमें ऑडियो रूम्स बनाकर किसी एक टॉपिक पर डिस्कस किया जा सकता है. रूम जॉइन करने पर आप उन यूजर्स की बातें सुन सकते हैं जो डिस्कशन कर रहे हैं. क्लबहाउस एक Invite Only ऐप है, मतलब आपको अगर कोई इन्वाइट करता है तब ही आप इसे ज्वाइन कर पाएंगे. भारतीय यूज़र्स में इसके प्रति अब रुझान बढ़ने लगा है.

WhatsApp Group Join Now

ये भी पढ़ें: Xiaomi लाया HyperCharge फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी, सिर्फ़ 8 मिनट में करे फ़ोन चार्ज

Tags

Share this story