Mosquito Lamp: अब नहीं जलाना पड़ेगा मॉस्कीटो कोइल; चुटकियों में ये लैंप मच्छरों की कर देगा छुट्टी, जानिए कीमत

 
Mosquito Lamp: अब नहीं जलाना पड़ेगा मॉस्कीटो कोइल; चुटकियों में ये लैंप मच्छरों की कर देगा छुट्टी, जानिए कीमत

Mosquito Lamp: जैसे ही गर्मी का मौसम आता है. मच्छरों का आतंक शुरू हो जाता है. घर के अंदर रात को सोते समय मच्छरों की भिनभिनाहट नींद ख़राब करती है. सस्ते कोइल से सांस लेने में तकलीफ होती है. ऐसे में आप मॉस्कीटो लैंप घर ला सकते हैं. ये काफी हलकी है और इससे मच्छर भी तुरंत मर जाते हैं. ये एक एक फ्रेंडली मॉस्कीटो डिवाइस है. इससे आपकी सेहत को किसी भी तरह का नुक्सान नहीं होगा. इसे आप ऑनलाइन वेबसाइट अमेजॉन के माध्यम से खरीद सकते हैं. यह डिवाइस दो यूनिट्स से मिलकर बना हुआ है जो बिजली के द्वारा मच्छरों को मारता है. एक यूनिट लाइन का काम करता है जबकि दूसरा यूनिट सक्शन का काम करता है.

इस डिवाइस की सुविधा यह है कि यह इतनी तेजी से काम करता है कि आपके पलक झपकने जितनी देर में सैकड़ों मच्छर खत्म हो जाते हैं. यह डिवाइस आपकी सेहत को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाता है और इससे आप बिना किसी चिंता के घर के अंदर रात को आराम से सो सकते हैं.

Mosquito Lamp की क्या है कीमत

ऑनलाइन वेबसाइट अमेजॉन पर आपको ये किफायती दाम में मिल जाएगा. इस डिवाइस का नाम Bug Zapper Mosquito Lamp है. इसकी असल कीमत 999 रूपए है लेकिन इसमें 65 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जा रहा है. छूट के बाद इसकी कीमत 349 रूपए है. इसमें ब्लू कलर की लाइटिंग होती है जो मच्छरों को अपनी तरफ आकर्षित करती है. जब मच्छर लाइटिंग के पास आते हैं, तो दूसरे यूनिट में लगी हुई पावरफुल मोटर उन्हें खींचकर अंदर लेती है और उनका खात्मा करती है.

WhatsApp Group Join Now

यह डिवाइस इतनी तेजी से काम करता है कि कुछ ही समय में आपके परेशान करने वाले सैकड़ों मच्छरों को खत्म कर देता है. इसे घर, ऑफिस या किसी भी अन्य जगह पर आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है और इसका इस्तेमाल करना बहुत ही सरल होता है. इसे एक ईको-फ्रेंडली डिवाइस भी कहा जाता है, क्योंकि इसका उपयोग करने से पर्यावरण को कोई नुकसान नहीं पहुंचता है.

इसे भी पढ़ें: Tecno Foldable Phone: टेक्नो का V Fold मार्केट में स्टाइलिश लुक के साथ मचा रहा तहलका, जानें फ़ीचर्स

Tags

Share this story