comscore
Sunday, April 2, 2023
- विज्ञापन -
HomeटेकMosquito Light: अब मच्छरों की एंट्री होते ही मार देगी ये मशीन, जानें खासियत

Mosquito Light: अब मच्छरों की एंट्री होते ही मार देगी ये मशीन, जानें खासियत

Published Date:

Mosquito Light: गर्मी शुरू होते ही मच्छरों का आतंक शुरू हो जाता है. घरों में मच्छरों से अगर आप परेशान हैं तो ये मशीन जरूर खरीदें. ये मशीन घर में मच्छरों को खत्म कर देगी. मच्छरों के काटने से तरह-तरह की बीमारियां फैलती हैं. ये डिवाइस बेहतरीन तरीके से मच्छरों का खात्मा कर देता है. इससे ना तो किसी तरह का कोई प्रदूषण होता है और ना ही ये हेल्थ कोई कोई नुकसान पहुंचाता है. मच्छरों की वजह से घर में रहने वाले लोगों के ऊपर बीमारियों का खतरा मंडराता रहता है. इस खतरे की वजह से लोगों को मॉस्कीटो रेपेलेंट लिक्विड का इस्तेमाल करना पड़ता है जो शरीर के लिए बेहद ही हानिकारक होता है. उस लिक्विड की जगह ये मशीन बेहद अच्छी और सेफ है.

सबसे जरूरी बात ये है कि ये डिवाइस बेहद ही किफायती है. इस डिवाइस का इस्तेमाल आप घर के किसी भी हिस्से में कर सकते हैं. ये बेहद ही पोर्टेबल है और इसका वजन भी बेहद ही कम रहता है जिसकी वजह से आप इसे टेबल से लेकर फ्लोर पर या फिर वर्क टेबल पर भी रख सकते हैं.

KROOH Mosquito Killer Lamp
KROOH Mosquito Killer Lamp

Mosquito Light की क्या है खूबी

इस मशीन का नाम KROOH Mosquito Killer Lamp USB Electric Mosquito Light 365 Anti Fly Electric Insect Killer Indoor, Outdoor है. इस डिवाइस में एक खास ब्लू लाइट लगाई जाती है जो मच्छरों को अपनी तरफ खींचती है और जैसे ही मच्छर इनकी तरफ आते हैं, डिवाइस में लगा हुआ सक्शन इन्हें अंदर की तरफ खींच लेता है. इस सक्शन डिवाइस से एक या दो नहीं बल्कि मच्छरों का पूरा झुंड खिंचा हुआ चला आता है.

ये डिवाइस दो यूनिट्स से मिलकर बना होता है जिसमें एक हिस्सा होता है लैम्प और दूसरा हिस्सा सक्शन होता है. इसका वजन भी बेहद ही कम रहता है जिसकी वजह से आप इसे टेबल से लेकर फ्लोर पर या फिर वर्क टेबल पर भी रख सकते हैं. इसे आप ऑनलाइन वेबसाइट के जरिये खरीद सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: POCO M4 Pro: 50MP कैमरे के साथ दबंग दिखने वाले फोन पर मिल रही बंपर छूट! जानिए फ़ीचर्स

Arpit Omer
Arpit Omerhttp://hindi.thevocalnews.com
अर्पित ओमर The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि बिज़नेस, टेक्नोलॉजी और पॉलिटिक्स में है. इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी (MJMC) जर्नलिज्म की पढ़ाई लखनऊ यूनिवर्सिटी से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

ISRO को मिली बड़ी सफलता, RLV LEX का हुआ सफल परीक्षण, जानें खूबी

ISRO को एक बड़ी सफलता मिली है. इसरो के...