Motion Sensor Bulb: मामूली सी कीमत में घर ले आएं ये हाईटेक बल्ब, खूबियां जानकर रह जाएंगे हैरान

 
Motion Sensor Bulb: मामूली सी कीमत में घर ले आएं ये हाईटेक बल्ब, खूबियां जानकर रह जाएंगे हैरान

Motion Sensor Bulb: टेक्नोलॉजी ने दुनियाभर काफी प्रसिद्धि हासिल की है. हर चीज में टेक्नोलॉजी का योगदान रहा है और लोग इसमें पूरी तरह से डिपेंड हो गए हैं. लोगों का जीवन बहुत ही आसान बन गया है क्योंकि कदम कदम पर टेक्नोलॉजी ने लोगों को घेर लिया है.

उनमें से एक मार्केट में Motion LED Bulb आए हैं. ये खास तकनीकों से लैस है और अगर आप हाईटेक वाले एलईडी बल्ब चाहते हैं तो Philips Motion Sensor B22 LED खरीद सकते हैं. इसके बारे में आपको डिटेल जाननी चाहिए.

कैसी है Motion Sensor Bulb?

इस बल्ब के 6 मीटर की दूरी पर कोई आता है तो ये बल्ब अपने आप ऑन हो जाता है. यह ऑटोमेटिक एलईडी बल्ब है. जब इस बल्ब के 6 मीटर की दूरी पर कोई नहीं है तो ये बल्ब अपने आप बंद भी हो जाता है. इन बल्ब्स को बाथरूम, बालकनी, पार्किंग और सीढ़ियों पर लगाया जा सकता है. Philips Motion Sensor Led Bulb की कीमत मात्र 489 रुपये है.

WhatsApp Group Join Now
Motion Sensor Bulb: मामूली सी कीमत में घर ले आएं ये हाईटेक बल्ब, खूबियां जानकर रह जाएंगे हैरान

पॉपुलर इलेक्ट्रिक कंपनी फिलिप्स काफी पुरानी है और ये विश्वसनीय कंपनी है. ये कंपनी हर तरह के एप्लायंसेस बनाती है लेकिन यहां Best LED Bulb की बात हो रही है. Philips Motion Sensor B22 LED की खासियत ये है कि बल्ब BIS कंप्लायंस, आई कंफर्ट, मोशन सेंसर लगा हुआ है.

इसमें खास फीचर्स आपको देखने को मिलेगा. आज के समय स्मार्ट चीजों को लोग खरीद रहे हैं इसलिए स्मार्ट बल्ब भी आपको खरीदना चाहिए. कंपनियां भी इस दिशा पर काम कर रही कि इलेक्ट्रिक चीजें स्मार्ट हो जाएं. अगर आप चाहें तो 868 रुपये में दो बल्ब पैक में खरीद सकते हैं. इसमें खास बात ये है कि फिलिप्स कंपनी की मोशन सेंसर बल्ब सबसे अलग है जो लंबे समय तक चलती भी है.

इसे भी पढ़ें: Best Smart TV: मात्र 28,500 रुपये में खरीदें 65 इंच का चमचमाता स्मार्ट टीवी, जानें फीचर्स

Tags

Share this story