अब घर की चौकीदारी करेगा ये मोशन सेंसर! अनजान शख्स को देखते ही चिल्लाएगा अलार्म, जानें कीमत

 
अब घर की चौकीदारी करेगा ये मोशन सेंसर! अनजान शख्स को देखते ही चिल्लाएगा अलार्म, जानें कीमत

घर से बाहर जाने के बाद भी लोगों का ध्यान अपने उस घर की तरफ ही रहता है क्योंकि हर किसी के मकान में काफी कीमती सामान होता है. अगर आप अपने घर में एक ऐसी डिवाइस लगवाना चाहते हैं जिससे अनजान व्यक्ति के कदम घर में पड़ते ही अलार्म चिल्लाने लगे तो फिर ये आपके लिए एकदम परफेक्ट रहेगा तो चलिए जानते हैं इस छोटे से डिवाइस की क्या है कीमत...

दरअसल हम चीज के बारे में आपसे बात कर रहे हैं वो है एक छोटा मोशन सेंसर है जिसे आप अपने घर में किसी भी डिवाइस से अटैच कर सकते हैं. ये मोशन सेंसर उस वक्त हरकत में आता है जब इसके सामने कोई भी हलचल होती है फिर चाहे वह कोई इंसान हो या फिर जानवर. इसके सामने से गुजरते ही ये उसे कैच कर तुरंत एक्टिवेट हो जाता है.

WhatsApp Group Join Now

सेंसर करेगा कदमों को कैच

आपने देखा होगा कि लोग अपने घरों में मोशन सेंसर का इस्तेमाल करते हैं क्योंकि वह बिजली बचाने के लिए करते हैं, इससे कमरे में कदम पड़ते ही अपने आप लाइट चालू हो जाती है और जाते ही बंद हो जाती है. मगर आप चाहे तो इसे अपने घर के गेट पर भी लगा सकते हैं.

अगर आप इस मोशन सेंसर डिवाइस को लेने का सोच रहे हैं तो आप फ्लिपकार्ड पर जाकर ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं, जिसकी कीमक केवल 689 रुपए है, जो कि आपको 61 प्रतिशत के डिस्काउंट पर मिल रहा है. हालांकि वास्तव में इसकी कीमत 1,799 रुपए है.

ये भी पढ़ें: मिल गई छत पर लगाने वाली लाईट! 349 रुपए में घर लाएं और दिल खोलकर जलाएं ये जबरदस्त LED

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story