Moto Buds 600 ANC: इमर्सिव साउंड का फील लेना चाहते हैं तो खरीदें ये ईयरबड्स, जानें फीचर्स

 
Moto Buds 600 ANC: इमर्सिव साउंड का फील लेना चाहते हैं तो खरीदें ये ईयरबड्स, जानें फीचर्स

Moto Buds 600 ANC: मोटोरोला ने हाल ही में मोटो Buds 600 ANC ईयरबड पेश किए है. कंज्यूमर इलेक्ट्रिक शो 2023 से पहले कंपनियों ने अपने बेहतरीन प्रोडक्ट को पेश करना शुरू कर दिया है. इस ईयरबड्स को CSE 2023 में लॉन्च किया जाएगा. इसमें आपको 26 घंटे का प्लेबैक टाइम मिलेगा.

इसमें स्नैपड्रैगन चिपसेट दिया है जो आपको बेहतरीन कॉलिंग और म्यूजिक देता है. इस ईयरबड में ANC फीचर दिया गया है इस ईयरबड में Oval के आकार का चार्जिंग केस दिया गया है. साथ ही इसमें वाटर रेसिस्टेंट भी दिया गया है. चार्जिंग केस में बाहर सेंटर में एक बटन दिया है जो ईयरबड्स को डिवाइस के साथ पेयर करने में मदद करता है. आइये जानते हैं इसकी कीमत क्या हो सकती है.

WhatsApp Group Join Now

Moto Buds 600 ANC की क्या होगी कीमत

इस ईयरबड्स को Motorola Edge 30 Fusion के साथ खरीदा जा सकेगा. वहीं इस ईयरबड को आप अलग से भी खरीद सकते है. मोटोरोला के इस ईयरबड की प्राइस $149 डॉलर के करीब है जो इंडियन करेसी के हिसाब से 12,300 रुपये के करीब है. ये ईयरबड्स स्नैपड्रैगन साउंड फीचर के साथ आते हैं जो यूजर्स को इमर्सिव साउंड का अनुभव देता है.

Moto Buds 600 ANC: इमर्सिव साउंड का फील लेना चाहते हैं तो खरीदें ये ईयरबड्स, जानें फीचर्स
Moto Buds 600 ANC

मोटोरोला के पिछले ईयरबड का ये अपडेट वर्जन है. ईयरबड में यूएसबी-सी टाइप चार्जिंग पोर्ट दिया गया है. साथ ही इसमें IPX5 वॉटर रसिस्टेंट फीचर मिलता है जिसका मतलब है कि आप मोटो Buds 600 ANC को स्विमिंग करते समय भी यूज कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: Poco C50 Smartphone: भारत में लांच हुआ सबसे सस्ता पोको स्मार्टफोन, जानें कीमत

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story