Moto Edge 40 Pro: डैशिंग लुक के साथ आएगा मोटोरोला का नेक्स्ट 5G फ्लैगशिप फोन, जानें डिटेल्स

 
Moto Edge 40 Pro: डैशिंग लुक के साथ आएगा मोटोरोला का नेक्स्ट 5G फ्लैगशिप फोन, जानें डिटेल्स

Moto Edge 40 Pro: फ्लैगशिप स्मार्टफोन की सीरीज में अब मोटोरोला अपना ब्रैंड न्यू 5G स्मार्टफोन जल्द ही चीन में लांच करने वाला है. लिस्टिंग के दौरान इस नए फोन के बारे में पता चला है. कंपनी एक नए फ्लैगशिप फोन पर काम कर रही है जिसमें क्वालकॉम SoC होगा.

जानकारी के मुताबिक, Motorola XT2301-5 को चीन की 3C लिस्टिंग में देखा गया है. इसे अपकमिंग Moto X40 माना जा रहा है. मॉडल नंबर XT2301-4 के साथ उसी डिवाइस का एक वेरिएंट हाल ही में TRDA लिस्टिंग पर देखा गया था, जिसमें Moto Edge 40 Pro का खुलासा हुआ था.

Moto Edge 40 Pro: डैशिंग लुक के साथ आएगा मोटोरोला का नेक्स्ट 5G फ्लैगशिप फोन, जानें डिटेल्स

Moto Edge 40 Pro में क्या हो सकते हैं फीचर्स

यह स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 SoC के साथ LPDDR5X रैम के साथ आएगा. रियर पर ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा, जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर, 50MP का अल्ट्रा-वाइड यूनिट और 12MP का टेलीफोटो लेंस होगा.

डिवाइस वायरलेस और रिवर्स वायरलेस चार्जिंग दोनों के साथ हो सकता है. ये फोन 5G सपोर्ट है. यह डिवाइस की वाई-फाई क्षमताओं को वाई-फाई 6ई तक सीमित कर देता है, जबकि लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट वाई-फाई 7 के लिए सपोर्टिव है. मोटोरोला का स्मार्टफोन काफी पहले से बाजार में अपनी पकड़ बनाए हुए है. लोग इसके फीचर्स के दीवाने होते हैं. अब 5G स्मार्टफोन की रेस में मोटोरोला ने भी कदम रख दिया है. अब सिर्फ ये जानना है कि आखिर इसकी बाजार में कीमत कंपनी क्या रखेगी.

WhatsApp Group Join Now

इसे भी पढ़ें: Grelife Room Heater: चुटकियों में सर्दी को गर्मी में बदल देगा ये रूम हीटर, जानें कीमत

Don't Miss : खेल और T20 World Cup 2022 के ताज़ा अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story