Moto G 5G 2023: तूफानी एंट्री करेगा मोटोरोला का ये दमदार 50MP कैमरे वाला फोन, जानें फीचर्स

 
Moto G 5G 2023: तूफानी एंट्री करेगा मोटोरोला का ये दमदार 50MP कैमरे वाला फोन, जानें फीचर्स

Moto G 5G 2023: लीक हुई जानकारी के मुताबिक़ जल्द ही कंपनी मोटो G स्मार्टफोन पेश कर सकती है. लीक में मोटो G 5G (2023) प्रोटेक्टिव केस नजर आया है, जिससे आगामी फोन के आने का अनुमान है. इसके रेंडर भी शामिल हैं, जिससे आगामी स्मार्टफोन के डिजाइन और बिल्ड का पता चलता है.

फोटो में आगामी फोन का रेंडर नजर आता है, जिससे शार्प ऐजेस के साथ एक फ्लैट बॉडी डिजाइन का पता चलता है. कंपनी ने अभी तक अपने लोकप्रिय G सीरीज के फोन में अगली पेशकश का ऐलान नहीं किया है. लीक हुई जानकारी से पता चलता है कि जल्द ही मोटोरोला अपना नया फोन पेश करेगा.

WhatsApp Group Join Now

Moto G 5G 2023 के कैसे हैं फीचर्स

लीक हुई जानकारी से पता चलता है कि यह मोटो G 5G (2022) का सक्सेसर हो सकता है. कैमरा मॉड्यूल, मोटोरोला मोटो 5G (2022) जैसा ही 50 मेगापिक्सल प्राइमरी लेंस होने का भी इशारा करता है. लीक फोटो में स्क्रीन के टॉप सेंटर में होल-पंच कटआउट फ्रंट कैमरा और रियर में डुअल कैमरा सेटअप मिलने का पता चलता है. डुअल कैमरा एक रेकटेंगुलर कैमरा मॉड्यूल में नजर आ रहे हैं, जिसमें एक एलईडी फ्लैश शामिल है.

Moto G 5G 2023: तूफानी एंट्री करेगा मोटोरोला का ये दमदार 50MP कैमरे वाला फोन, जानें फीचर्स
Moto G 5G 2023

रेंडर्स में पता चल रहा अन्य डिटेल्स में थिन बेजेल्स, दाईं ओर वॉल्यूम और पावर बटन और एक मेटैलिक सिल्वर डिजाइन और कलर वेरिएंट शामिल हैं. रेंडर्स में Motorola फोन का डिजाइन मोटो G 5G (2022) से काफी अलग है, जिसमें कर्व्ड बॉडी डिजाइन था. इसमें 6.5 इंच की HD+ IPS TFT डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 720×1,600 पिक्सल, आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और 90Hz रिफ्रेश रेट है. यह MediaTek Dimensity 700 SoC पर काम करता है.

इसे भी पढ़ें: iPhone 13 mini Offer: नए साल के मौके पर 3,149 रूपए की EMI पर खरीदें आईफोन, जानें डिटेल्स

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story